MP Rain Alert : बिदाई की राह पर खड़ा मानसून एक बार पूरे प्रदेश में झमाझम बारिश करवाने के मूड में नजर आ रहा है। मंगलवार को मौसम विभाग द्वारा जारी बुलेटिन में अगले 4 दिनों में कई जिलों में अति भारी और कुछ जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। इससे प्रदेश के इन जिलों का तरबतर होना तय है।
मौसम केंद्र भोपाल के वैज्ञानिक-निदेशक डॉ. वेद प्रकाश सिंह द्वारा मंगलवार को जारी बुलेटिन में मंगलवार से बुधवार 8.30 बजे तक के लिए 5 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में कुछ स्थानों पर भारी से अति भारी बारिश (115.6 से 204.4 मिलीमीटर तक) होने और वज्रपात, झंझावत तथा 40 से 50 किलोमीटर की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने की चेतावनी दी गई है। इन जिलों में बैतूल, खरगौन, अलीराजपुर, धार, सिवनी, पांढुर्णा जिले शामिल हैं।
इन जिलों में भारी बारिश
इनके अलावा सिहोर, हरदा, बुरहानपुर खंडवा, बड़वानी, झाबुआ, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवारा, छिंदवाड़ा, बालाघाट जिलों में कहीं-कहीं भारी वर्षा (64.5 से 115.5 मिलीमीटर) की चेतावनी दी गई है। इन जिलों में भी वज्रपात, झंझावत और 40 से 50 किलोमीटर की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने का अलर्ट जारी किया है।
यहां वज्रपात और झंझावत का अलर्ट
इनके अलावा अनूपपुर, डिंडोंरी, नरसिंहपुर, मंडला जिलों में कहीं-कहीं वज्रपात, झंझावत और 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने की चेतावनी दी गई है।
25 सितंबर से ऐसा रहेगा मौसम
इसके बाद 25 सितंबर से 26 सितंबर की सुबह 8.30 तक के लिए बैतूल, बुरहानपुर, खरगौन, बड़वानी, अलीराजपुर, धार, सिवनी, पांढुर्णा जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में कुछ स्थानों पर भारी से अति भारी (115.6 से 204.4 मिलीमीटर) की चेतावनी दी गई है। इसके अलावा वज्रपात, झंझावत और झोंकेदार हवाएं भी चलेंगी।
- Read Also : Vaishno Devi Yatra : IRCTC के इस टूर पैकेज में मां वैष्णो देवी दर्शन के साथ निहारे पटनीटॉप की सुंदरता
इन जिलों के लिए यलो अलर्ट
वहीं इसी समयावधि में सिहोर, खंडवा, झाबुआ, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, छिंदवाड़ा, मंडला, बालाघाट जिलों में कहीं-कहीं 64.5 से 115.5 मिलीमीटर तक भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है।
इनके अलावा राजगढ़, नर्मदापुरम, हरदा, शाजापुर, आगर, रीवा, सतना, अनुपपुर, शहडोल, डिडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, सागर जिलों में वज्रपात, झंझावत और झोंकेदार हवाएं चलेगी।
26 से 27 सितंबर के बीच यहां बारिश
इसके पश्चात 26 सितंबर की सुबह से 27 सितंबर की सुबह 8.30 बजे के बीच राजगढ़, रतलाम, मंदसौर, गुना, शिवपुरी, श्योपुरकलां, सतना, पन्ना, सागर, खरगौन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार जिलों में कहीं-कहीं 64.5 से 115.5 मिलीमीटर तक भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।
विदिशा, उज्जैन, आगर, नीमच, अशोकनगर, ग्वालियर, दतिया, भिंड, रीवा, दमोह, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी जिलों में वज्रपात, झंझावत और 40 से 50 किलोमीटर की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलेंगी।
- Read Also : Navika Sagar Parikrama : इन विकट परिस्थतियों में 40000 किमी की समुद्री यात्रा करेंगी महिला अधिकारी
27 से 28 सितंबर तक के लिए यह चेतावनी
मौसम विभाग के अनुसार 27 सितंबर की सुबह से 28 सितंबर की सुबह 8.30 बजे के बीच नीमच, श्योपुरकला, पन्ना, निवाड़ी जिलों में कहीं-कहीं भारी वर्षा होगी। इन जिलों में 64.5 से 115.5 मिलीमीटर तक बारिश होने की चेतावनी दी गई है।
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com