MP Politics News मध्य प्रदेश में पुंछ में भारतीय वायु सेना के काफिले पर हुए हमले में अपनी जान गंवाने वाले वायु सेना के शहीद जवान विक्की पहाड़े का पार्थिव शरीर आज छिंदवाड़ा लाया गया। श्रद्धांजलि देने खुद मुख्यमंत्री मोहन यादव भी पहुंचे। वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने सवालिया लहजे में पूछते हुए कहा कि आखिर कमलनाथ और नकुलनाथ कहां हैं? आगे उन्होंने कहा वो सिर्फ स्वार्थ की राजनीति करते हैं. ये लोग सेना के खिलाफ हैं। वैसे कमलनाथ इस बार सूबे में प्रचार से भी दूर हैं।
MP Politics News : मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और बड़े नेताओं में शुमार कमलनाथ के ही नेतृत्व में मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने 2023 का विधानसभा चुनाव लड़ा था. 23 अप्रेल तक कमलनाथ ने प्रदेश में सभाएं कर रहे थें। हालांकि उसके बाद से कमलनाथ प्रदेश से गायब है। पुंछ में भारतीय वायु सेना के काफिले पर हुए हमले में अपनी जान गंवाने वाले वायु सेना के शहीद जवान विक्की पहाड़े का पार्थिव शरीर सोमवार को छिंदवाड़ा लाया गया। मुख्यमंत्री मोहन यादव भी यहां श्रद्धांलजि देने पहुंचे थे। इसके बाद उन्होंने शहीद के परिवार से मुलाकात भी की।
Read More : CM Mohan Yadav Action Mode : रेत माफिया के खिलाफ प्रशासन ने खोला मोर्चा, कई जिलों में ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू
वीडी शर्मा ने उठाए सवाल
MP Politics News : बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सारे कार्यक्रम निरस्त किए और सीधे छिंदवाड़ा पहुंचे। मगर ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि कमलनाथ और नकुलनाथ वहां नहीं पहुंचे। आगे उन्होंने कमलनाथ और नकुलनाथ पर कई आरोप लगाते हुए कहा कि इन्हे तो सिर्फ स्वार्थ से मतलब है. चुनाव हो गए अब इन्हे क्या लेना देना. ये लोग सेना के खिलाफ है। कमलनाथ तो खुद ही साइड लाइन हो गए है। वो देश में है या विदेश में है किसी को नहीं पता ?
राहुल की सभा से गायब रहें कमलनाथ
राहुल गांधी ने सोमवार को मध्य प्रदेश की रतलाम और खरगोन सीट पर प्रचार किया। इस सभा के दौरान कांग्रेस के सभी बड़े नेता मौजूद थे. हालांकि इनमें अगर कोई नहीं नजर आया तो वो थे कमलनाथ और उनके बेटे नकुलनाथ। हमने उनके दफ्तर से जानने की कोशिश की आखिर कमलनाथ कहां है ? जवाब में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई। हमने कांग्रेस के प्रदेश मीडिया प्रभारी मुकेश नायक से सवाल किया तो उन्होंने कहा की कमलनाथ कही पर है। वो दिल्ली में हैं। आराम कर रहे हैं. बूढ़े हो गए हैं, अब थक जाते हैं। आने वाले समय में कमलनाथ और नकुलनाथ दोनों ही आएंगे।
Read More : Delhi Fire News : नरेला भोरगढ़ औद्योगिक क्षेत्र की प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी भीषण आग
प्रचार से बना रहें दूरी
वैसे कमलनाथ का इतिहास रहा है की वो चुनाव के बाद विदेश चले जाते है. 2023 के विधानसभा चुनाव में मतदान के बाद भी वो विदेश चले गए थें। मतगणना के दो दिन पहले ही वो मध्य प्रदेश पहुंचे थे। वही कमलनाथ इस बार प्रदेश में भी कोई प्रचार नहीं कर रहे हैं. वो कांग्रेस पार्टी के स्टार प्रचारक भी हैं। मगर ये जानकारी न तो पार्टी के पास होती है की वो कहां और क्यों गए है और न ही कमलनाथ के दफ्तर के पास. हालांकि फिलहाल देखना दिलचस्प होगा कि कमलनाथ अब मध्य प्रदेश में कब दिखाई देते हैं।
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहेbetulupdate.comसे | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करेंbetulupdate.com