MP News: मध्यप्रदेश के खंडवा और टिमरनी जिले में हुए दो बड़े हादसों में चार लोगों की मौत हो गई। आज गुरूवार दोपहर खंडवा जिले में दो बसे आपस में टकरा गई, जिसमें एक की मौत हो गई, वहीं 30 से अधिक लोग घायल है। बजे इंदौर-बैतूल नेशनल हाइवे पर सड़क भीषण हादसा हो गया। जिसमें ट्रक ड्राइवर सहित 3 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया था।
दो बसों में सीधी टक्कर, 30 से ज्यादा घायल
मध्यप्रदेश के इंदौर इच्छापुर हाईवे (Indore ichchapur highway) पर सुबह दो बसों की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई। वहीं, 30 से अधिक लोग घायल हो गए। दुर्घटना इतनी भयानक थी कि दोनों ही बसों के अगले हिस्से चकनाचूर हो गए। फिलहाल घायलों को इंदौर और महू के अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती कराया जा रहा है।
दरअसल, छनेरा से इंदौर जाने वाली बस यादव श्री और आर्य बस सर्विस के बीच इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर टक्कर हुई। यह घटना बाई ग्राम के पास आमने-सामने की भिड़ंत में हुई है।
बस के उड़ गए परखच्चे
खंडवा के छनेरा से इंदौर चलने वाली यादव श्री बस और आर्य बस सर्विस की बस की आमने सामने से भिड़ंत हो गई है। इस घटना में एक यात्री की मौके पर मौत हो गई। 30 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। यह दुर्घटना सिमरोल के बाइ ग्राम में गुरुवार सुबह की बताई जा रही है, जहां दो बसों के बीच आमने-सामने की भिड़ंत हो गई।
इस हादसे में 30 से ज्यादा लोगों के घायल होने की सूचना है। पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई है। घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा जा रहा है। घटना में आठ लोगों की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है। कुछ घायलों को इंदौर भेजे जाने की सूचना है।
बाई ग्राम की सरपंच के पति लवलेश मीणा ने बताया कि जैसे ही बस दुर्घटना की सूचना मिली वह और उनके परिवारों सदस्यों ने सभी घायलों को गाड़ी में से निकाल कर अस्पताल रवाना किया।
लवलेश मीणा ने बताया कि घायलों को निकालते समय हमने एक मृतक को भी निकाला है। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। लवलेश में बताया कि टक्कर बड़ी जबरदस्त थी। जिसके चलते दोनों ही बसों के आगे के भाग लगभग पूरी तरह खत्म हो चुके हैं।
बैतूल से जा रहा ट्रक स्वागत द्वार से टकराकर पलटा
बुधवार दोपहर 3.30 बजे इंदौर-बैतूल नेशनल हाइवे पर सड़क भीषण हादसा हो गया। जिसमें ट्रक ड्राइवर सहित 3 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।
बताया जा रहा है कि बैतूल की ओर से लोहे के सरिए से भरा ट्रक MP 09 HH 5811 टिमरनी की ओर जा रहा था। इस दौरान टिमरनी सरकारी कॉलेज के पास सामने से आ रही बाइक को बचाने के दौरान वह स्वागत गेट में घुस गया और बाइक से टकरा गया। बाइक पर भाई-बहन बैठे थे। बहन सरस्वती पिता निर्भय सिंह उम्र 17 साल निवासी गगिया तहसील सिवनी मालवा और अंकुल पिता निर्मल को सिर में गंभीर चोंट आई है। उसे भोपाल रैफर किया गया है।
वहीं, ट्रक ड्राइवर नीलेश पिता रामौतार मीणा उम्र 30 साल, निवासी बरखेड़ी थाना गोपालपुर और ट्रक क्लीनर अभिषेक पिता पदम सिंह निवासी नसरुल्लागंज 28 साल की मौके पर मौत हो गई है।
घटना की सूचना मिलते ही तहसीलदार ऋतु भार्गव और टिमरनी थाना प्रभारी सुशील पटेल मौके पर पहुंच गए है।
Source: Dainikbhaskar & Navbharttimes