MP News : इन कर्मचारियों को मिलेगा नई संविदा नीति का लाभ, अनुकंपा नियुक्ति समेत अब मिलेंगी ये सुविधा, बढ़ेगा वेतन

MP News : मध्य प्रदेश में अर्बन डेवलपमेंट कंपनी (MPUDC) में कार्यरत कर्मचारियों और अधिकारियों को सरकार के अन्‍य कर्मचारियों की तरह बहुत से लाभ मिलेंगे। क्‍योंकि सरकार ने अब कंपनी के कर्मचारियों के लिए नई नई संविदा नियुक्ति लागू करने के निर्देश जारी कर दिए हैं।

बता दें कि कर्मचारियों को नियमित पदों पर नियुक्ति के अवसर, उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के अनुसार वेतन वृद्धि, उनकी सेवाकाल में मृत्यु होने पर अनुकंपा नियुक्ति, राष्ट्रीय पेंशन योजना का लाभ, स्वास्थ्य बीमा समेत कई सुविधाएं प्राप्त होगी। आइए जानते है पूरी जानकारी डिटेल में…

नई नीति लागू होने पर मिलेगे ये लाभ (MP News)

नगरीय विकास एवं आवास विभाग के उपक्रम मध्यप्रदेश अर्बन डेवलपमेंट कम्पनी (एमपीयूडीसी) के कार्यरत अधिकारी-कर्मचारियों को अब प्रदेश की नई संविदा नीति का लाभ मिलेगा। इस संबंध में कम्पनी के प्रबंध संचालक भरत यादव ने आदेश जारी कर दिये हैं। आदेश जारी होने के बाद कम्पनी के कर्मचारियों- अधिकारियों ने राज्य सरकार के प्रति आभार जताया है। प्रदेश में कार्यरत कार्मियों के संविदा नीति के संबंध में जुलाई-2023 में राज्य सरकार ने विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किये थे।

राष्ट्रीय पेंशन जैसी सुविधाओंं का भी मिलेगा लाभ   (MP News)

पिछले वर्ष जुलाई में नई संविदा नीति लागू की गई है। इस संविदा नीति के लाभ के अंतर्गत कार्मिकों को नियमित पदों पर नियुक्ति के अवसर, उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के अनुसार वेतन वृद्धि, उनकी सेवाकाल में मृत्यु होने पर अनुकम्पा नियुक्ति, उपादान भुगतान, राष्ट्रीय पेंशन योजना का लाभ और स्वास्थ्य बीमा लाभ जैसी सुविधाएँ मिलने लगेगी।

कर्मचारियों को मिलेगा MPUDC का लाभ (MP News)

आपको बता दें कि साल 2016 में एमपीयूडीसी के कर्मचारियों को किसी भी तरह की वेतन वृद्धि नहीं मिल पा रही थी। इन कर्मियों को सुविधाएं भी बहुत सीमित मिल रही थीं। नए आदेश जारी होने के बाद कंपनी की 13 परियोजना क्रियान्वयन इकाइयों और परियोजना प्रबंधन इकाई में कार्यरत अधिकारी और कर्मचारियों को नई संविदा नीति का लाभ मिलेगा।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment