MP News: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) आज 8 दिसम्बर को मंदसौर के गौरव दिवस पर 1512 करोड़ रुपये के निर्माण कार्यों का भूमि-पूजन और 10 करोड़ के कार्यों का लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान प्रधानमंत्री आवास योजना (PM Awas Yojana) शहरी के हितग्राहियों को आवास निर्माण के लिए 400 करोड़ रूपये की किश्त का सिंगल क्लिक से भुगतान करेंगे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान प्रधानमंत्री आवास योजना (PM Awas Yojana) शहरी के 50 हजार हितग्राहियों को गृह प्रवेश और 51 हजार हितग्राहियों के आवासों का भूमि-पूजन, पीएम स्वनिधि योजना के प्रथम चरण के डेढ लाख हितग्राहियों को 10-10 हजार रूपये, द्वितीय चरण के एक लाख हितग्राहियों को 20-20 हजार रूपये का ऋण सिंगल क्लिक से वितरित करेंगे। साथ ही दो स्ट्रीट वेंडर को 50-50 हजार रूपये का ऋण वितरित कर योजना के तृतीय चरण का शुभारंभ करेंगे।
इन परियोजनाओं का भूमि-पूजन
मुख्यमंत्री श्री चौहान 2891 लाख रूपये की लागत के शिवना नदी शुद्धिकरण, 1462 करोड़ 49 लाख रूपये की लागत की गांधी सागर-1 समूह जल-प्रदाय योजना, 325 लाख 44 हजार रूपये की लागत से मंदसौर नगर में सेंट्रल लाइटिंग कार्य, 750 लाख रूपये की लागत के जिला चिकित्सालय मंदसौर के 100 बिस्तरीय वार्ड, 221 लाख 78 हजार रूपये की लागत के रतलाम-नसीराबाद मार्ग के डामरीकरण, 41 लाख 26 हजार रूपये की लागत के पशुपतिनाथ पहुँच मार्ग और 18 करोड़ रूपये की लागत के मंदसौर नगर में नवीन पम्प हाउस के निर्माण का भूमि-पूजन करेंगे।
इन कार्यों का होगा लोकार्पण
मुख्यमंत्री श्री चौहान 640 लाख 27 हजार रूपये की लागत के संयुक्त तहसील कार्यालय भवन मंदसौर और 385 लाख 37 हजार रूपये की लागत के 100 सीटर बालक छात्रावास मंदसौर का लोकार्पण करेंगे।