MP News: (भोपाल)। इस सितंबर के महीने में कई छुट्टियां पड़ रही हैं। छुट्टी होने पर बिजली बिल भुगतान केंद्र भी बंद रहते हैं। इसके चलते कई उपभोक्ता बिल नहीं भर पाते। ऐसे में उन्हें पेनाल्टी लग जाती है। वहीं कुछ की तो बिजली कटने की नौबत आ जाती है। बहरहाल, इस महीने ऐसा बिल्कुल नहीं होगा। बिजली कंपनी ने ऐसी व्यवस्था कर दी है कि उपभोक्ता अवकाश के बाद भी बिजली बिल अदा कर सकेंगे।
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी कार्यक्षेत्र के बिजली बिल भुगतान केन्द्र सितम्बर माह में 9, 16, 23, 30 (सभी शनिवार),10, 17, 24 सितम्बर (सभी रविवार), 19 सितम्बर (गणेश चतुर्थी) एवं 28 सितम्बर (मिलाद-उन-नबी/अनंत चतुर्दशी) को सामान्य कार्य दिवसों की तरह कार्य करते रहेंगे।
- Also Read : Gold-Silver Price: आज ही है सही मौका सोना और चांदी खरीदने का, जानें कितना सस्ता हुआ गोल्ड-सिल्वर
भोपाल शहर वृत्त के अंतर्गत चारों शहर संभाग यथा पश्चिम, पूर्व, दक्षिण तथा उत्तर संभाग के सभी जोनल कार्यालय और दानिश नगर, मिसरोद, मण्डीदीप में बिल भुगतान केन्द्र उक्त छुट्टी के दिन भी सामान्य कार्य दिवस की तरह खुले रहेंगे। बिजली उपभोक्ता राजधानी के जोनल ऑफिस में आईसेक्ट (AISECT) कियोस्क के माध्यम से कैश के जरिए बिल भुगतान तथा ऑनलाइन माध्यम से भी बिल भुगतान कर सकेंगे।
- Also Read : Devaranya Yojana : औषधीय फसलों में नवाचार ने दिलाई किसान को खास पहचान, अच्छी कमाई के साथ मिले पुरस्कार
सभी 16 जिलों में भी रहेगी यह व्यवस्था
कंपनी ने यह भी निर्देश दिए हैं कि कंपनी कार्यक्षेत्र के सभी 16 जिलों में बिजली वितरण केन्द्र/बिल भुगतान केन्द्र अवकाश के दिन भी खुले रहेंगे। इसके लिए सभी मैदानी महाप्रबंधकों को निर्देशित किया गया है। इससे इन सभी जिलों में भी उपभोक्ता अवकाश के दिन भी अपने बिजली बिल अदा कर सकेंगे।
बिना अतिरिक्त चार्ज दिए कर सकेंगे बिलों का भुगतान
कंपनी द्वारा बिजली उपभोक्ताओं को कंपनी के पोर्टल, एमपी ऑनलाइन कियोस्क, आईसेक्ट कियोस्क, पीओएस मशीन एवं कलेक्शन एजेंट जैसे अनेक विकल्प उपलब्ध कराये गये हैं। यहाँ पर उपभोक्ता अपने बिजली बिल का भुगतान बिना किसी अतिरिक्त चार्ज के कर सकते हैं।
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने बताया है कि बिजली उपभोक्ता कंपनी की बेवसाइट portal.mpcz.in पर एचडीएफसी (payU) एवं इंडियाआइडिया डॉट कॉम (बिल डेस्क) के पेमेंट गेटवे के माध्यम से उपलब्ध विकल्प डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, यूपीआई, इंटरनेट बैंकिंग, ईसीएस/ ईबीपीएस/ एनएसीएच/कैश कार्ड/वॉलेट्स आदि के माध्यम से अथवा गूगल पे, फोन पे, अमेजान पे, फ्री रिचार्ज आदि के माध्यम से भी बिजली बिलों का भुगतान कर सकेंगे।
- Also Read : IAS Success Story: पंचर बनाकर करते थे गुजारा, मेहनत और लगन के दम पर फिर बन गए आईएएस अफसर
इन उपभोक्ताओं को दी जा रही यह छूट (MP News)
कंपनी द्वारा निम्न दाब घरेलू उपभोक्ताओं को ऑनलाइन भुगतान करने पर उनके कुल बकाया बिल पर 0.50 प्रतिशत की छूट प्रदान की जा रही है साथ ही अधिकतम छूट के लिए कोई सीमा बंधन नहीं है।
गौरतलब है कि कंपनी द्वारा वितरण केन्द्र कार्यालयों में पीओएस मशीन के माध्यम से तथा ग्रामीण क्षेत्र में अधिकृत मीटर रीडर तथा लाइन कर्मचारी द्वारा घर-घर जाकर भी बिजली बिल भुगतान की सुविधा उपलब्ध है।