MP News : बच्चों को खाना खिलाना एक टेड़ी खीर होती है। आमतौर पर संपन्न घरों के बच्चे भी स्वादिष्ट और पोषक भोजन खाने से भी नाक-भौ सिकोड़ते नजर आते हैं। ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि आंगनवाड़ियों में मिलने वाला सामान्य भोजन बच्चों को कितना भाता होगा और उसे वे कितना भरपेट खा पाते होंगे।
इसके विपरीत मध्यप्रदेश का एक ऐसा जिला है जहां की आंगनवाड़ियों में भोजन करने के लिए बच्चे दौड़े चले आते हैं। उनके इस आकर्षण की एक खास वजह है उस जिले की आंगनवाड़ियों में मिलने वाली रंगीन रोटी। और यह अभिनव पहल करने वाला जिला है सागर जिला।
एमपी के सागर जिले की पहल
दरअसल, छोटे बच्चों को सादी रोटी खिलाने के लिये काफी मशक्कत करनी पड़ती है। लेकिन, यही रोटी अगर रंग-बिरंगी हो जाये, तो बच्चों की रूचि बढ़ जाती है। पोषण-युक्त आहार से बच्चों की सेहत में भी सुधार आता है। बच्चों को पोषण-युक्त आहार देने के उद्देश्य से सागर जिले में यह पहल की गई है।
- Read Also : Ladli Laxmi Yojana : घर में हो बिटिया तो जरुर लें इस योजना का लाभ, सारी चिंता हो जाएंगी खत्म
इनकी पहल पर शुरू हुआ अभियान
यह पहल कलेक्टर संदीप जीआर ने शुरू की जिसे ‘रंगीन रोटी’ कैम्पेन नाम दिया गया है। जिसमें आँगनवाड़ी केन्द्रों पर दिये जा रहे भोजन को और पोषण-युक्त बनाने के लिये बच्चों को मुनगे के पत्ते, गाजर, चुकन्दर, टमाटर आदि का उपयोग कर रंगीन रोटियाँ तैयार की जा रही हैं।
यह है इस कैम्पेन का मुख्य उद्देश्य
सागर जिले में रंगीन रोटी कैम्पेन एक महत्वपूर्ण पहल के रूप में शुरू किया गया। जिसका उद्देश्य आँगनवाड़ी के बच्चों को पोषण से भरपूर भोजन उपलब्ध कराना है। यह अभियान न केवल बच्चों के पोषण स्तर में सुधार लाने पर केन्द्रित है, बल्कि उन्हें भोजन के प्रति आकर्षित करना और रंग-बिरंगे तरीकों से उन्हें स्वस्थ भोजन का महत्व समझाना भी है।
नियमित रूप से करने लगे भोजन
इस अभियान के परिणाम स्वरूप बच्चों में पोषण स्तर में न सिर्फ धीरे-धीरे सुधार देखा गया, बल्कि बच्चों की रुचि भोजन में भी बढ़ी और वे नियमित रूप से आँगनवाड़ी केन्द्रों में आकर भोजन करने लगे।
अब घर पर भी बनती रंगीन रोटी
बच्चों के माता-पिता भी इस पहल से प्रभावित हुए और घर पर भी बच्चों के लिये पौष्टिक भोजन तैयार करने लगे। रंगीन रोटी कैम्पेन की सबसे बड़ी सफलता यह है कि इसके कारण आँगनवाड़ी केन्द्रों में बच्चों की उपस्थिति और उनके स्वास्थ्य का स्तर बेहतर हुआ।
मुख्यमंत्री मोहन यादव भी प्रभावित
इस अभियान से प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी खासे प्रभावित हुए। एक कार्यक्रम में शामिल होने सागर जिले के बीना पहुंचे डॉ. यादव ने राष्ट्रीय पोषण माह अंतर्गत पोषण मटके में रंगीन रोटी के लिए श्रीअन्न (मोटे अनाज) एवं फलों का दान किया।
जनसामान्य से सीएम ने किया आह्वान
उन्होंने जन सामान्य से आंगनवाड़ी से जुड़कर वहाँ पौष्टिक श्रीअन्न, फल, सब्जी के सहयोग के लिये स्व-प्रेरणा से आगे आने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि बच्चों के पोषण के लिए सामुदायिक सहभागिता खुद भी करें एवं औरों को भी प्रेरित करें।
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com