MP News : किसानों के लिए बड़ी खबर, बोनस और फसल खरीदी पर सीएम मोहन यादव का फैसला

By
On:

MP News : मध्‍यप्रदेश के किसानों को अगामी लोकसभा चुनाव से पहले बड़ी सौगात दी है। चुनाव को लेकर मंगलवार को शहडोल जिला मुख्‍यालय में चुनावी सभा का आयोजन किया गया था। जिसमें BJP के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा के साथ ही प्रदेश केक मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव, बीजेपी के बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री प्रहलाद पटेल भी मौजूद रहे। इस दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी सभा को संबोधित किया और किसानों को लेकर बड़ी बात कही।

सीएम ने धान बोनस को लेकर कही बड़ी बात (MP News)

शहडोल जिला मुख्यालय के गांधी चौक में आज बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सभा को संबोधित किया। साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी इस चुनावी सभा को संबोधित किया। जहां उन्होंने अपने अब तक के कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड ही बता डाला। अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष के सामने मध्य प्रदेश में क्या कुछ किया है, पूरा रिपोर्ट कार्ड दिया। साथ ही भरे मंच से धान के बोनस को लेकर भी बड़ी बात कही है। जिसका इंतजार काफी लंबे समय से किसान कर रहे थे।

इस फसल पर सरकार देगी बोनस (MP News)

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा है की ‘ये तो जिस जगह बात कर रहे हैं, ये क्षेत्र कोदो कुटकी और बाजरे और ज्वार का क्षेत्र है। हमने तय किया है कि कोदो, कुटकी में 1000 प्रति क्विंटल यहां पर इनका अलग से सरकार बोनस देगी। जिसके चलते अब 4000 रुपए प्रति क्विंटल यहां पर कोदो कुटकी खरीदा जाएगा। इतना ही नहीं 125 रुपये प्रति क्विंटल का बोनस गेहूं में दिया गया है। मतलब 2400 प्रति क्विंटल गेहूं खरीद रहे हैं, मतलब हाथों हाथ भुगतान होगा।’ (MP News)

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment