MP News: सीएम शिवराज सिंह चौहान ने लिया पंडित प्रदीप मिश्रा से आशीर्वाद, सरकार की इस योजना को मिली सराहना

MP News: सीएम शिवराज सिंह चौहान ने लिया पंडित प्रदीप मिश्रा से आशीर्वाद, सरकार की इस योजना को मिली सराहनाMP News: (भोपाल)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज विधायक विश्राम गृह स्थित अतिथि गृह पहुँच कर प्रख्यात कथा-वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा से भेंट की और आशीर्वाद प्राप्त किया। पंडित प्रदीप मिश्रा ने मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा प्रतिदिन पौध-रोपण के कार्य की सराहना की।

पंडित मिश्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मूक पशुओं के हित में पशु एंबुलेंस प्रारंभ कर प्रशंसनीय कार्य किया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने पंडित मिश्रा को भगवान श्री गणेश की प्रतिमा भेंट की। मुख्यमंत्री के साथ चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने भी पंडित मिश्रा से आशीर्वाद प्राप्त किया। उल्लेखनीय है कि पंडित प्रदीप मिश्रा राजधानी भोपाल में पाँच दिवसीय प्रवचन कार्यक्रम के लिए आए हुए हैं। इसी दौरान मुख्यमंत्री श्री चौहान ने उनसे मुलाकात की।

मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ प्रख्यात कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने भी आज पौध-रोपण किया। अनेक पर्यावरण प्रेमियों और कार्यकर्ताओं ने भी पौधे लगाए। इस मौके पर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने नीम, खिरनी और आँवला के पौधे लगाए। सामाजिक कार्यकर्ता प्रतीक जैन, ओशीन, रजत और गुंजन जैन के अलावा विजय उइके और राकेश जैन ने जन्म वर्षगाँठ पर मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ पौध-रोपण किया।

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News