MP News: सीएम शिवराजसिंह चौहान दो दिसंबर को रहेंगे बैतूल के दौरे पर, ऐसा रहेगा उनका मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम

MP News : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) 2 दिसंबर को बैतूल जिले के भ्रमण पर आएंगे। वे यहां जन-सेवा अभियान (jan-seva abhiyaan) अंतर्गत स्वीकृति-पत्र वितरण कार्य का शुभारंभ करेंगे। आयोजन में बैतूल सहित हरदा और नर्मदापुरम की प्रत्येक ग्राम पंचायत में समारोह आयोजित कर जन-सेवा अभियान के स्वीकृति-पत्र तथा अभियान में शामिल 39 योजनाओं का हितलाभ संबंधित हितग्राहियों को प्रदान किया जाएगा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री चौहान दोपहर 1 बजे भोपाल से हेलीकॉप्टर से बैतूल के लिए रवाना होंगे। वे दोपहर 1.45 बजे विकासखंड भीमपुर के ग्राम कुंडबकाजन पहुंचेंगे एवं यहां आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। दोपहर 2 बजे वे ग्राम निशाना पहुंचेंगे एवं यहां आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। दोपहर 2.45 बजे निशाना से रवाना होकर दोपहर 3 बजे ग्राम कुंडबकाजन पहुंचेंगे एवं स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके बाद सायं 4.45 बजे हेलीकॉप्टर से भोपाल के लिए रवाना होंगे। वे 5.30 बजे भोपाल पहुंचेंगे।

2 दिसम्बर को जिले के भीमपुर विकासखण्ड की कुंडबकाजन ग्राम पंचायत में मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा मुख्यमंत्री जन-सेवा अभियान के स्वीकृति-पत्रों तथा अभियान में शामिल योजनाओं का लाभ वितरण किया जाएगा। कार्यक्रम में बैतूल सहित नर्मदापुरम और हरदा के हितग्राही भी शामिल होंगे। साथ ही बैतूल की सभी ग्राम पंचायत, नर्मदापुरम जिले की 427 ग्राम पंचायत और नगरीय निकायों तथा हरदा जिले की 220 ग्राम पंचायतों और नगरीय निकायों के 80 वार्डों में स्वीकृति-पत्र वितरित किए जाएंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान भीमपुर विकासखंड के निशाना वन ग्राम में पेसा जागरूकता अभियान में भी शामिल होंगे।

छह सौ पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात

मुख्यमंत्री के कुंडबकाजन में होने वाले कार्यक्रम के लिए सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहेगी। इसके लिए अतिरिक्त पुलिस बल भी बुलाया गया है। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के मद्देनजर 600 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। एएसपी नीरज सोनी ने बताया कि इसमें 100 ट्राफिक, 100 होमगार्ड, 200 जिला पुलिस बल, 100 एसएफ एवं 100 पुलिसकर्मी बाहर से बुलाए गए हैं। यह सभी मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहेंगे।

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News