MP News: सीएम के कार्यक्रम से भाजपा नेताओं ने बनाई दूरी, कार्यक्रम में नहीं पहुंचे जनप्रतिनिधि

MP News: BJP leaders distanced themselves from CM's program, people's representatives did not attend the program

MP News: सीएम के कार्यक्रम से भाजपा नेताओं ने बनाई दूरी, कार्यक्रम में नहीं पहुचे जनप्रतिनिधि

▪️ अंकित सूर्यवंशी, आमला

MP News: प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश में दिसंबर 2022 तक बनाई गई सारी अवैध कालोनियों को वैध कर दिया है। इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का उद्बोधन कार्यक्रम आज जनपद के सभा कक्ष में रखा गया था।

इस कार्यक्रम में नगर पालिका के सभी अधिकारी, कर्मचारी के साथ ही जनप्रतिनिधियों को भी कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया था। लेकिन, इस कार्यक्रम में नपा सीएमओ नीरज श्रीवास्तव के साथ सभी शाखा के प्रभारी व कर्मचारी ही मौजूद रहे। कार्यक्रम से सभी जनप्रतिनिधियों ने दूरी बनाई और कोई भी जनप्रतिनिधि इस कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हुए। यहाँ तक कि पार्षदों ने भी इस कार्यक्रम से दूरी बनाए रखी।

नगरपालिका द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिए सभी जनप्रतिनिधियों के साथ ही भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को आमंत्रण पत्र भेजा गया था। लेकिन, कोई भी कार्यकर्ता एवं भाजपा नेता इस कार्यक्रम में मौजूद नहीं था।

इस विषय में जब विधायक डॉक्टर योगेश पंडाग्रे से चर्चा की गई तो उन्होंने कहा कि भागवत के कार्यक्रम में आने के कारण मैं नगरपालिका के कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हो पाया। विधायक व सांसद प्रतिनिधि से चर्चा करने पर उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत कार्यक्रम में व्यस्त होने के चलते वह कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हो सके।

पार्षद भी नहीं पहुंचे कार्यक्रम में

विगत दिनों विधायक डॉक्टर योगेश पंडाग्रे द्वारा मुख्यमंत्री कायाकल्प योजना अंतर्गत बन रही सड़कों का भूमिपूजन किया गया था। जिसमें भाजपा के 8 में से सिर्फ 4 ही पार्षद उपस्थित थे। जबकि आज के कार्यक्रम में भाजपा के सभी नेताओं के साथ ही सभी पार्षद नदारद दिखाई दिए जो कि भाजपा के लिए अच्छी खबर दिखाई नहीं पड़ रही है।

MP News: सीएम के कार्यक्रम से भाजपा नेताओं ने बनाई दूरी, कार्यक्रम में नहीं पहुचे जनप्रतिनिधि

इनका कहना है…

माननीय प्रधानमंत्री जी के कार्यकाल के 9 वर्ष पूरे हो रहे हैं। इसलिए भाजपा जिलाध्यक्ष बबला शुक्ला जी ने जिले भर में बैठक रखी है। कार्यकर्ता बैठक में रहे होंगे। पार्षदों ने आयोजन में उपस्थित रहना था, वे क्यों नहीं गए पता करते हैं।

नरेन्द्र गड़ेकर, जिला उपाध्यक्ष, भाजपा

Related Articles

Back to top button