MP NEWS: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिछले 17 सितंबर के जन्मदिन पर मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान की शुरुआत मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की थी। इसमें विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के 83 लाख आवेदन स्वीकृत किए गए। नए वर्ष में इन आवेदनों पर विचार करते हुए लोगों को सीधे योजना का लाभ दिया जा रहा है। अगर आपने भी आवेदन किया हुआ था आपको लाभ नहीं प्राप्त हो रहा तो आप भी इस तरह इसका लाभ उठाएं।
ये है योजना
मध्य प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत प्रदेश के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में 28600 कैंप लगा चुकी है। इस कैंप में सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहकर मौके पर ही शिकायतों का निराकरण करते हैं। योजना का शत प्रतिशत लाभ प्रदेश की जनता को प्राप्त हो इसके लिए ग्रामीणों को सूचना देकर आमंत्रित किया गया था कि वह शिविर में हिस्सा लें।
बताया गया है कि वर्ष 2022 में शिवराज सिंह सरकार ने इस अहम जनसेवा अभियान के माध्यम से गरीबों को निशुल्क आवास, रेहयो और पटरी वालों को बिना ब्याज का कर्ज, महिलाओं को स्वरोजगार के लिए बैंक से कर्ज, किसान सम्मान निधि, किसानों को प्राकृतिक खेती के लिए प्रोत्साहित करना, खेती में ड्रोन का उपयोग, खेतों की सिंचाई में वृद्धि, आंगनबाड़ी में जनभागीदारी, औद्योगिक क्षेत्रों में निवेश सुशासन और सूरज तथा लाडली लक्ष्मी योजना टू जैसी योजनाआें का लाभ प्राप्त हो इसके लिए शिविर का आयोजन किया गया था।
इन सभी योजनाओं पर अगर किसी को लाभ प्राप्त नहीं हुआ है या आवेदन के बाद भी कर्मचारी इस पर ध्यान नहीं दे रहे तो उसके लिए शिविर में मौके पर इन प्रकरणों का निराकरण किया गया।
- Also Read: Daily Current Affairs : आज (31 दिसम्बर) के महत्वपूर्ण प्रश्न जिनके जवाब आपको जरूर पता होना चाहिए
जिन प्रकरणों का निराकरण शिविर में नहीं हो सका है। उनके लिए सरकार द्वारा निर्देश दिया गया है कि समय रहते उसका निराकरण कर आवेदक को लाभान्वित किया जाए। अगर इसके बाद भी अभी तक अभी तक लाभ प्राप्त नहीं हुआ है तो वह मुख्यमंत्री से शिकायत कर लाभ प्राप्त कर सकता है। इसके लिए सबसे पहले कलेक्टर के यहां मात्र एक आवेदन देने से उक्त प्रकरण का निराकरण किया जाएगा।