MP News: एमपी में 6 हजार से ज्यादा अवैध कॉलोनियां हुईं वैध, दिए जाएंगे नक्शे, मिल सकेंगी यह सुविधाएं

MP News: More than 6000 illegal colonies legalized in MP, maps will be given, these facilities will be available

MP News: एमपी में 6 हजार से ज्यादा अवैध कॉलोनियां हुईं वैध, दिए जाएंगे नक्शे, मिल सकेंगी यह सुविधाएं
Source: Credit – Social Media

MP News: मध्यप्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने बताया है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा नगरीय निकायों की अवैध कॉलोनियों को वैध करने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया था। इस निर्णय के क्रियान्वयन के लिये नगरीय विकास एवं आवास विभाग द्वारा नये नियम बनाये गये। इन नियमों के तहत 6 हजार से अधिक अवैध कॉलोनियों को वैध करने की प्रक्रिया की गई है।इन कॉलोनियों के वैध होने से यहाँ के रहवासियों को बैंक लोन, मकान बनाने की अनुमति, मकान का नक्शा एवं अन्य शासकीय योजनाओं का लाभ मिल सकेगा।

मुख्यमंत्री श्री चौहान 23 मई को मुख्यमंत्री निवास में अवैध कॉलोनियों को वैध घोषित कर भोपाल की वैध घोषित कॉलोनियों के रहवासियों को मकानों के नक्शे वितरित करेंगे। यह कार्यक्रम उन नगरीय निकायों में भी होगा, जहाँ पर अवैध कॉलोनियाँ वैध घोषित की गई हैं। इन कार्यक्रमों में जन-प्रतिनिधि और वैध कॉलोनियों के रहवासी उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया जायेगा। (MP News)

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री सिंह ने बताया है कि नगरपालिक निगमों में 2282 कॉलोनियों का प्रारंभिक प्रकाशन एवं 1032 अभिन्यास को अंतिम रूप देकर 929 कॉलोनियों में भवन निर्माण अनुज्ञा प्रारंभ कर दी गई। इसी तरह नगर पालिका परिषद एवं नगर परिषदों में 3792 कॉलोनियों का प्रारंभिक प्रकाशन एवं 299 कॉलोनियों के अभिन्यास प्रकाशित कर दिये गये हैं। नियमानुसार समस्त कार्यवाही जून 2023 तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

उल्लेखनीय है कि अवैध कॉलोनी में प्लॉट लेकर मकान बनाने वालों को सड़क, पानी, नाली जैसी सुविधाएं भी नहीं मिल पाती है। यहां तक कि स्थाई बिजली कनेक्शन तक नहीं मिलता है। ऐसे में भारी भरकम राशि अदा कर प्लॉट लेने और मकान बनाने के बावजूद सुविधाओं के अभाव में उनका जीवन खासी परेशानियों के साथ गुजरता है। प्रदेश शासन के इस निर्णय से अवैध कॉलोनी में रहने वालों को बड़ी राहत मिलेगी। अब उन्हें भी सभी तरह की सुविधाएं प्राप्त हो सकेंगी।

Related Articles

Back to top button