MP News: इन प्लॉटों पर मकान निर्माण की तुरंत ऑनलाइन मिलती है अनुमति, नपा के चक्कर काटने की नहीं जरूरत

MP News, building permit process, ABPAS, building permit definition, what is the purpose of a building permit, where to post building permit, list of permits for construction, obtaining a construction permit in which country requires a series of 51 steps, the purpose of building permits is to quizlet, building permit application, mp e-nagar palika building permission, how to check building permission online, building permission rules in mp, building permission charges, nagar nigam building permission, indore nagar nigam building permission, building permission online mp, building permission fees in bhopal

MP News: इन प्लॉटों पर मकान निर्माण की तुरंत ऑनलाइन मिलती है अनुमति, नपा के चक्कर काटने की नहीं जरूरत
Source: Credit – Social Media

MP News: (भोपाल)। मध्यप्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने बताया है कि राज्य स्तर पर भवन अनुज्ञा प्रक्रिया (building permit process) के लिये लागू ऑटोमेटेड बिल्डिंग प्लान अप्रूवल सिस्टम (ABPAS) में भवन अनुज्ञा प्रक्रिया का सरलीकरण किया गया है। इसके तहत नगर तथा ग्राम निवेश से अनुमोदित अभिन्यासों (layouts) तथा ऐसे अभिन्यास, जिनमें संबंधित निकायों से विकास अनुमति प्राप्त कर ली गई है, में 105 वर्ग मीटर तक के आवासीय भू-खण्डों पर डीम्ड/तुरंत स्वीकृति की ऑनलाइन प्रक्रिया लागू की गई है। यह प्रक्रिया अक्टूबर-2022 से लागू है।

इस प्रक्रिया में आवेदक स्वयं अपने स्तर से ऑनलाइन माध्यम से 105 वर्ग मीटर तक के आवासीय भू-खण्डों पर डीम्ड/तुरंत स्वीकृति प्राप्त करने के लिये आवेदन कर, भवन नक्शे का ऑनलाइन अनुमोदन प्राप्त कर एवं शुल्क जमा करने के बाद डीम्ड/तुरंत स्वीकृति प्राप्त कर सकता है। चूँकि ABPAS पोर्टल से डीम्ड/तुरंत स्वीकृति जारी होती है, अत: इस प्रक्रिया में निकाय की पदमुद्रा की आवश्यकता नहीं है।

यदि किसी आवेदक को बैंकिंग अथवा अन्य कार्य आदि के लिये इस प्रति पर पदमुद्रा की आवश्यकता हो, तो आवेदक द्वारा संबंधित निकाय से सम्पर्क कर, भवन नक्शे एवं जमा की गई शुल्क रसीद पर निकाय की पदमुद्रा अंकित करवायी जा सकती है। इस संबंध में नगरीय निकायों को भी निर्देश जारी कर दिये गये हैं।

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

Related Articles

Back to top button