MP Monsoon Update: थोड़ा इंतजार कराने के बाद ही सही, लेकिन पूरे मध्यप्रदेश में मानसून ने तूफानी अंदाज में एंट्री की है। आलम यह था कि पहली ही बारिश में धुआंधार बारिश का नजारा देखने को मिला और नदी-नाले उफान पर आ गए। इसके चलते मानसून ने पहली बार में ही लोगों को निहाल कर दिया। इधर मौसम के तेवर अभी भी उसी तरह के बने हुए हैं। मौसम विभाग (IMD) ने अगले 24 घंटों में भी प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही लोगों से सावधानी बरतने की अपील भी की है।
मौसम केंद्र भोपाल द्वारा सोमवार को जारी बुलेटिन में कहा गया है कि दक्षिण पश्चिम मानसून सम्पूर्ण प्रदेश में पहुंच चुका है। दक्षिण पश्चिम मानसून की गतिविधियों के कारण गरज चमक के साथ बिजली गिरने की घटनाओं में वृद्धि हो सकती है। केंद्र द्वारा जारी चेतावनी में कुल 8 जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। इसमें कहा गया है कि नरसिंहपुर जिले में कहीं-कहीं अत्यधिक वर्षा एवं गरज चमक संभावना है। यहां 205.4 मिलीमीटर से अधिक बारिश की संभावना जताई गई है। इसके अलावा बुरहानपुर, सागर, छिंदवाड़ा, सिवनी, नर्मदापुरम, बैतूल एवं हरदा जिलों में कहीं-कहीं अति भारी वर्षा एवं गरज चमक संभावना जताई गई है। यहां 115.6 मिलीमीटर से 204.4 मिलीमीटर तक बारिश की संभावना विभाग ने जताई है।
MP Monsoon Update: इन जिलों के लिए बारिश का येलो अलर्ट
इनके अलावा प्रदेश के दो दर्जन से ज्यादा जिलों के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इनमें सीधी, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, दमोह, विदिशा, रायसेन, सीहोर, भोपाल, राजगढ़, खंडवा, खरगोन, चार, इंदौर, देवास, गुना, अशोकनगर जिलों में कहीं-कहीं भारी वर्षा एवं गरज-चमक की संभावना व्यक्त की गई है। यहां 64.5 मिलीमीटर से 115.6 मिलीमीटर बारिश हो सकती है। वहीं शेष सभी जिलों में गरज चमक की संभावना जताई गई है।
- Also Read : Desi Jugad : महिला ने मोटरसाइकिल के देसी जुगाड़ से खरपतवार को निकालना किया आसान, देखें वीडियो…
इन संभागों में बारिश का पूर्वानुमान
प्रदेश के सागर, नर्मदापुरम, शहडोल, रीवा, भोपाल, उज्जैन, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर व चंबल संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर वर्षा या गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई गई है। बीते 24 घंटों में भी प्रदेश में अधिकांश स्थानों पर जमकर बारिश हुई है। अचानक ही तेज रफ्तार के साथ हुई मानसून की एंट्री ने एक और जहां लोगों को खुश कर दिया वहीं खासी परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है।
कहां कितनी हो चुकी बारिश
पिछले 24 घन्टों के दौरान प्रदेश के भोपाल, जबलपुर व शहडोल संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर, उज्जैन, नर्मदापुरम, चंबल, ग्वालियर व सागर संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर, रीवा संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर, इंदौर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा हुई। इनमें बैतूल में 12 सेंटीमीटर, जावरा में 9, बमोरी में 9, पाली में 9, पठारी में 9, पोरसा में 9, पिपरिया में 8, गैरतगांग में 8, बैरागढ़ एयरपोर्ट में 8, नौरोजाबाद में 8, गाडरवारा में 8, जयसिंहनगर में 8 और माडा में 8 सेंटीमीटर बारिश हुई है।