भगवान बिरसा मुण्डा स्वरोजगार योजना (MP Me Swarojgar Ki Yojnayen)
मध्यप्रदेश आदिवासी वित्त एवं विकास निगम को भगवान बिरसा मुण्डा स्वरोजगार योजना में 31 जनवरी 2024 तक कुल 5 हजार 523 आवेदन मिले। इनमें से बैंकों द्वारा 716 आवेदन मंजूर कर 561 पात्र हितग्राहियों को 22 करोड़ 10 लाख 64 हजार 895 रूपये वित्तीय सहायता वितरित की जा चुकी है। केवल 155 प्रकरण वित्त सहायता वितरण की अंतिम प्रक्रिया में हैं। (MP Me Swarojgar Ki Yojnayen)
योजना में मिलते यह लाभ (MP Me Swarojgar Ki Yojnayen)
इस योजना में जनजातीय युवाओं को विनिर्माण गतिविधियों के लिए एक लाख से 50 लाख रूपये तथा सेवा व व्यवसाय गतिविधियों के लिए एक लाख से 25 लाख रूपये तक की वित्तीय सहायता बैंकों के माध्यम से दी जाती है। बैंक ऋण पर अधिकतम सात वर्षों के लिए पाँच प्रतिशत ब्याज अनुदान एवं बैंक गारंटी का भुगतान राज्य शासन द्वारा किया जाता है। (MP Me Swarojgar Ki Yojnayen)
- यह भी पढ़ें : Viral Jokes: आज के बच्चों को क्या पता की संघर्ष क्या है, हमने वो टाइम भी देखा है, जब मोबाइल में…
टंट्या मामा आर्थिक कल्याण योजना (MP Me Swarojgar Ki Yojnayen)
टंट्या मामा आर्थिक कल्याण योजना में निगम को 31 जनवरी 2024 तक कुल 6 हजार 11 आवेदन मिले। बैंकों द्वारा 699 आवेदन मंजूर कर 490 पात्र हितग्राहियों को दो करोड़ 66 लाख 5 हजार 165 रूपये वितरित किये जा चुके हैं। सिर्फ 209 प्रकरण अंतिम निराकरण के लिए लंबित हैं। (MP Me Swarojgar Ki Yojnayen)
- यह भी पढ़ें : Funny Jokes: पिंटू दोस्त से- पहले मुझे पढ़ाई में कुछ समझ नहीं आता था , फिर मैंने टॉपर्स के साथ बैठना शुरू कर दिया…
योजना में मिलते यह लाभ (MP Me Swarojgar Ki Yojnayen)
इस योजना में जनजातीय युवाओं को 10 हजार से एक लाख रूपए तक की स्व-रोज़गार परियोजनाओं के लिए वित्तीय सहायता बैंकों के माध्यम से दी जाती है। बैंक ऋण पर अधिकतम पाँच वर्षों के लिए सात प्रतिशत ब्याज अनुदान एवं बैंक गारंटी राज्य शासन द्वारा दी जाती है। (MP Me Swarojgar Ki Yojnayen)
- यह भी पढ़ें : Viral Jokes : टीचर- Date और तारीख में क्या अंतर है ? सारी Class चुप, गप्पू ने दिया शानदार जवाब….
लाभ लेने ऑनलाइन करें रजिस्ट्रेशन (MP Me Swarojgar Ki Yojnayen)
इन दोनों योजनाओं से संबंधित विस्तृत जानकारी एवं लाभ प्राप्ति के लिए “समस्त पोर्टल” https://samast.mponline.gov.in पर लॉग-इन कर या जिलास्तर पर सहायक आयुक्त/जिला संयोजक जनजातीय कार्य एवं अनुसूचित जाति कल्याण कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है। (MP Me Swarojgar Ki Yojnayen)
- यह भी पढ़ें : Viral Jokes : टीचर- बेटा अगर सच्चे दिल से प्रार्थना की जाए तो वो सफल जरूर होती है….छात्र का मजेदार जवाब…
विशेष परियोजना वित्त पोषण योजना (MP Me Swarojgar Ki Yojnayen)
इसी प्रकार मुख्यमंत्री अनुसूचित जनजाति विशेष परियोजना वित्त पोषण योजना में जनजातीय युवाओं को आजीविका, स्वरोजगार एवं नवाचार से संबंधित सामुदायिक अधोसंरचना निर्माण तथा इससे जुड़ी अन्य गतिविधियों की दो करोड़ रूपये तक की परियोजनाएं शामिल की जाती हैं। (MP Me Swarojgar Ki Yojnayen)
- यह भी पढ़ें : Funny Jokes: महिला- सही रेट लगाओ भईया… हम हमेशा इसी दुकान से सामान ले जाते हैं, दुकानदार का शानदार जवाब…
इसमें ऐसे गतिविधियां शामिल की जाती हैं, जिनका क्रियान्वयन लाइन विभागों की किसी प्रचलित योजना या परियोजना में किया जाना संभव नहीं हो, उसका शत-प्रतिशत शासन अनुदान से वित्त पोषण किया जाता है। इस योजना का क्रियान्वयन लाईन विभागों/कलेक्टर के माध्यम से किया जा रहा है। (MP Me Swarojgar Ki Yojnayen)
- यह भी पढ़ें : New Rules February 2024: LPG-FASTag से लेकर FD तक… बदल जाएंगे यह नियम, आपकी जेब पर होगा सीधा असर
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇