MP Latest News : भोपाल। नामांकन, सीमांकन एवं बंटवारा प्रकरणों का निराकरण निर्धारित समयावधि के भीतर करें। निराकरण के लिए पटवारी के साथ नायब तहसीलदार, तहसीलदार व एसडीएम भी गाँव-गाँव पहुँचें। गाँव में आम आदमी के द्वार पर बैठकर किसानों की राजस्व संबंधी समस्याओं का समाधान करें।
यह निर्देश मध्यप्रदेश के राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने ग्वालियर में हुई संभागीय समीक्षा बैठक में दिये। मंत्री श्री वर्मा ने राजस्व महाअभियान एवं राजस्व विभाग की गतिविधियों की समीक्षा भी की। (MP Latest News)
इन पर गिरेगी निलंबन की गाज (MP Latest News)
उन्होंने राजस्व अधिकारियों को आगाह करते हुए कहा कि यदि रजिस्ट्री होने के 30 दिन के भीतर किसी तहसीलदार, नायब तहसीलदार ने नामांतरण नहीं किया तो वह अपने आप को निलंबित समझे। (MP Latest News)
भटकना न पड़े किसानों को (MP Latest News)
राजस्व मंत्री श्री वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मंशा है कि प्रदेश के किसी भी किसान को राजस्व संबंधी समस्या के लिये भटकना न पड़े। इसी उद्देश्य से राजस्व महाअभियान चलाया जा रहा है। (MP Latest News)
- यह भी पढ़ें: GK Questions : भारत में हर साल मनाया जाने वाला ‘डॉक्टर्स डे’ किसे समर्पित है, क्या आप जानते हैं इसका जवाब?
मदद भाव के साथ करें काम (MP Latest News)
उन्होंने कहा कि नामांतरण एवं नामांकन व बंटवारा के प्रकरणों में अधिकतम समय-सीमा का इंतजार न करें। सभी राजस्व अधिकारी सकारात्मक सोच एवं किसानों की मदद के भाव के साथ जल्द से जल्द प्रकरणों का निराकरण करें, जिससे आम आदमी का विभाग के प्रति विश्वास और आप सबके प्रति सम्मान बढ़े। (MP Latest News)
- यह भी पढ़ें: Viral Jokes : टीचर- बेटा अगर सच्चे दिल से प्रार्थना की जाए तो वो सफल जरूर होती है….छात्र का मजेदार जवाब…
सभी पक्षों की हो मौजूदगी (MP Latest News)
उन्होंने कहा सीमांकन प्रकरणों का निराकरण सभी पक्षों की मौजूदगी में करें, जिससे आगे कोई विवाद की स्थिति न रहे। श्री वर्मा ने राजस्व महाअभियान के दौरान राजस्व अभिलेखों की त्रुटियों को दुरूस्त (नक्शे पर तरमीम) और प्रमुखता के साथ बी-1 का वाचन करने पर विशेष बल दिया। (MP Latest News)
बदले जाएंगे यह पटवारी (MP Latest News)
राजस्व मंत्री श्री करण सिंह वर्मा ने बैठक में कहा कि शहरी क्षेत्र में एक ही स्थान पर तीन साल से अधिक समय से पदस्थ पटवारियों का स्थानांतरण किया जायेगा। उन्होंने आयुक्त भू-अभिलेख एवं जिला कलेक्टर को इस दिशा में कार्रवाई करने के निर्देश दिए। (MP Latest News)
- यह भी पढ़ें: Funny Jokes: महिला- सही रेट लगाओ भईया… हम हमेशा इसी दुकान से सामान ले जाते हैं, दुकानदार का शानदार जवाब…
मंत्री ने की जन-सुनवाई भी (MP Latest News)
राजस्व मंत्री श्री करण सिंह वर्मा ने बैठक के बाद जन-सुनवाई भी की। उन्होंने एक-एक कर लोगों की राजस्व संबंधी समस्यायें सुनीं और संबंधित अधिकारियों को समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिए। साथ ही सभी आवेदकों के नाम भी नोट किए, जिससे निराकरण का फॉलोअप किया जा सके। (MP Latest News)
- यह भी पढ़ें: New Rules February 2024: LPG-FASTag से लेकर FD तक… बदल जाएंगे यह नियम, आपकी जेब पर होगा सीधा असर
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇