Mp Govt Jobs 2023: मध्यप्रदेश में सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए बड़ी अपडेट है विभिन्न सरकारी पदों पर मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB ) ने भर्तियां निकाली है। एमपीपीईबी के नोटिफिकेशन के अनुसार मध्यप्रदेश में फॉरेस्ट गार्ड फील्ड गार्ड और जेल प्रहरी भर्ती के 2000 से अधिक पदों पर भर्ती की जाना है।
एमपीपीईबी से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार वनरक्षक के 1772 पद, जेल प्रहरी के 200 पद और क्षेत्र रक्षक के 140 पद शामिल है। इन पदों पर आवेदन करने की प्रक्रिया 20 जनवरी 2023 से शुरू होगी वहीं अंतिम तिथि 3 फरवरी 2023 होगी।
बता दें कि एमपी फॉरेस्ट गार्ड जेल प्रहरी पद पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से होगा यह परीक्षा 11 मार्च 2023 को आयोजित होगी परीक्षा दो शिफ्ट में होगी पहली शिफ्ट सुबह 10:00 बजे से 12 बजे और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक की होगी।
इतनी चाहिए योग्यता- Mp Govt Jobs 2023
खुशी की बात यह है कि दसवीं तक की पढ़ाई करने वाले उम्मीदवार भी भर्ती के लिए आवेदन कर सकेंगे। भर्ती के लिए आयु सीमा 30 वर्ष रखी गई है। इसके अलावा कुछ शारीरिक योग्यता भी शामिल की गई है। इसके तहत पुुरुष षदवारों की ऊंचाई कम से कम 173 सेंटीमीटर और महिलाओं की ऊंचाई 150 सेंटीमीटर होनी चाहिए। जबकि जेल प्रहरी पदों के लिए पुरुषों की ऊंचाई 165 सेंटीमीटर और महिलाओं की न्यूनतम ऊंचाई 158 सेंटीमीटर होनी चाहिए।
- येे भी पढ़ें: Nora Fatehi FIFA WC 2022: फैंस से भरे स्टेडियम में नोरा फतेही ने किया गजब का डांस, वीडियो हुआ वायरल
यहां करें आवेदन
उम्मीदवार इन पदों के लिए एमपीपीईबी की ऑफिशियल वेबसाइट http://peb.mp.gov.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की लिंक 20 जनवरी 2023 से 3 फरवरी 2023 तक एक्टिव रहेगी। आवेदन के दौरान 560 रुपए शुल्क भी जमा करना होगा। हालांकि एसटी, एससी और ओबीसी वर्ग के लिए 310 रुपए शुल्क निर्धारित किया गया है।