MP Government Calendar 2023: मध्यप्रदेश शासन का इस वर्ष का शासकीय कैलेंडर प्रकाशित हो गया है। यह कैलेंडर बेहद महत्वपूर्ण होता है। सभी शासकीय कार्यालयों, जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के आवास एवं कार्यालयों, महत्वपूर्ण संस्थानों में यही कैलेंडर टंगा होता है। यह कैलेंडर न केवल तिथियों की जानकारी देता है बल्कि प्रदेश की संस्कृति, उन्नति, परंपराओं, योजनाओं, खुशहाली, सरकारी कामकाज का भी दर्पण होता है।
इस कैलेंडर के माध्यम से ना केवल प्रदेशवासी बल्कि अन्य प्रदेश के लोग भी प्रदेश के बारे में जानकारी हासिल करते हैं। यही वजह है कि प्रदेश के सभी जिले चाहते हैं कि उन्हें इस कैलेंडर में एकाध जगह ही स्थान प्राप्त हो जाएं। हालांकि यह संभव नहीं होता। इसकी वजह यह है कि प्रदेश बेहद विशाल है, 52 जिले हैं और इतनी विविधता यहां है कि सभी को एक साथ स्थान दे पाना संभव नहीं है। यही कारण है कि वे जिले स्वयं को खुशकिस्मत समझते हैं जिन्हें एकाध पृष्ठ पर भी स्थान मिल जाए।
इन सबके बीच बैतूल जिले के वासी इस वर्ष स्वयं पर गर्व कर सकते हैं। गर्व करने की वजह यह है कि इस साल के शासन के कैलेंडर में बैतूल को एक नहीं बल्कि 3 पृष्ठों पर गौरव पूर्ण स्थान प्राप्त हुआ है। 12 पेजों के कैलेंडर में 3 पेज बैतूल को मिलना एक बड़ी उपलब्धि कही जा सकती है। इसके पीछे जनसंपर्क अधिकारी सुरेंद्र कुमार तिवारी की मुख्य भूमिका रही, जिन्होंने जनसंपर्क संचालनालय को कैलेंडर के लिए उम्दा फोटोग्राफ्स मुहैया कराए। यह फोटोग्राफ्स ऐसे थे, जिन्हें कैलेंडर में स्थान देना ही पड़ा। अब इन फोटोग्राफ्स के जरिए बैतूल के बारे में ना केवल प्रदेश भर के बल्कि देश भर के लोग जान सकेंगे।
Also Read: Today Viral Videos: 400 फीट ऊंचे उफनते झरने पर महिला ने दिखाए ऐसे करतब, सांसे अटका देगा यह वीडियो
बैतूल के इन फोटो को मिला स्थान
मध्यप्रदेश शासन के कैलेंडर में बैतूल जिले के जिन फोटोग्राफ्स को स्थान मिला है उनमें माह अगस्त के पृष्ठ पर ग्राम बाचा में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत निर्मित सुंदर आवास, माह अक्टूबर के पृष्ठ पर ग्राम कुंडबकाजन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में आयोजित मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान हितलाभ वितरण समारोह और माह नवम्बर के पृष्ठ पर पेसा एक्ट के प्रति जनजागरूकता लाने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा ग्राम निशाना में आयोजित ग्राम सभा के फोटोग्राफ्स हैं। इनमें से अगस्त माह में प्रकाशित पीएम आवास का सुंदर फोटो सारनी के युवा फोटोग्राफर अंकित कुमार यादव (अक्की) ने क्लिक किया था।
अन्य पृष्ठों पर नजर आ रही विकास की झलक
इसके अलावा कैलेंडर के अन्य पृष्ठों पर भी प्रदेश के बारे में प्रचुर जानकारी है। इनमें मुख्य रूप से प्रदेश के विकास, एक जिला एक उत्पाद व सीएम राइज स्कूल जैसे नवाचारों, विभिन्न योजनाओं, महत्वपूर्ण आयोजनों आदि को स्थान मिला है। हालांकि बैतूल जिले को जिस तरह की तवज्जो इस वर्ष मिली है, वैसी तवज्जो और किसी जिले को प्राप्त नहीं हो पाई है। नीचे देखें इस वर्ष के मध्यप्रदेश शासन के कैलेंडर के सभी पृष्ठ…