Mp Genhu Samarthan Mulya 2024: मप्र के किसानों के लिए जरूरी खबर, गेहूं खरीदी की लास्ट डेट जल्द, फटाफट करें ये काम वरना होगा नुकसान

By
On:

MP Genhu Samrthan mulya 2024 : प्रदेश के किसानों के लिए बड़ी काम की खबर हैं। किसानों के लिए समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन की अंतिम तिथि नजदीक है, जिन्होंने यह कार्य नहीं किया है वे फटाफट कर लें। प्रदेश सरकार सिर्फ 20 मई तक न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं का उपार्जन करेगी, इसके बाद किसी को मौका नहीं मिलेगा।

2400 रु प्रति क्विंटल से खरीदेगी

इस साल किसानों से 2275 व राज्य बोनस 125 कुल 2400 रुपये प्रति क्विंटल की दर से किसानों से गेहूं की खरीदी की जा रही है। इस साल केंद्रीय में प्रदेश के किसानों से करीब 80 लाख टन गेहूं खरीदने का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन अब तक करीब 41 लाख टन ही खरीदी हो सकी है, जो पिछले साल के मुकाबले अब तक 32% कम है।सभी कलेक्टरों को खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा पहले ही निर्देश दिए जा चुके है वे पंजीकृत किसानों को इसकी सूचना दें ताकि वे अपनी सुविधा के अनुसार उपज लेकर उपार्जन केंद्र पहुंचे।

20 मई तक बढ़ाई खरीदी की तारीख

गौरतलब है कि प्रदेश सरकार को समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदने के लिए इंदौर, उज्जैन, भोपाल और नर्मदापुरम संभाग के लिए 7 मई और जबलपुर, रीवा, शहडोल, सागर, ग्वालियर और चंबल संभाग के लिए 15 मई तक अवधि निर्धारित की थी, जिसे पिछले हफ्ते सीएम डॉ. मोहन यादव बढ़ाकर 20 मई किया गया है।

बीते दिनों हुई वर्षा और ओलावृष्टि को देखते हुए केंद्र सरकार ने 50 प्रतिशत तक चमकविहीन गेहूं लेने की छूट भी प्रदान की है। इसके तहत 30% खराब गेहूं खरीदी को बढ़ाकर 50% कर दिया गया है। यह वह गेहूं का दाना है, जिसकी चमक खत्म हो जाती है या दान खराब या सिकुड़ा हुआ निकलता है। टूटे गेहूं के दाने को भी 6% से बढ़ाकर 15% किया है। 50 प्रतिशत से अधिक खराब गेहूं को नहीं खरीदा जाएगा।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment