MP Fasal Bima : पटवारी हल्के में एक समान मिलती है फसल बीमा राशि, यदि कोई गड़बड़ी नजर आए तो यह करें किसान भाई

MP Fasal Bima: पटवारी हल्के में एक समान मिलती है फसल बीमा राशि, यदि कोई गड़बड़ी नजर आए तो यह करें किसान भाई
Source: Credit – Social Media

MP Fasal Bima: मध्यप्रदेश में किसानों को मिलने वाली फसल बीमा राशि पटवारी हल्के के अंतर्गत आने वाले सभी गांव के सभी किसानों को एक समान मिलती है। इसमें कोई अन्तर नहीं होता है। इसकी वजह यह है कि हमारे प्रदेश में फसल बीमा राशि के लिए पटवारी हल्का को ही इकाई माना गया है। किसी भी पटवारी हल्के में होने वाले सर्वे के आधार पर ही किसानों की फसल बीमा राशि का निर्धारण किया जाता है।

फसल बीमा के जानकार एडवोकेट दिनेश यादव ने बताया कि इस समय किसानों के खातों में बीमा कंपनी द्वारा खरीफ 2021 व रबी 2021-22 में प्राकृतिक आपदा के कारण किसानों की फसलों में हुए नुकसानी की भरपाई के लिए बीमा राशि प्रदान की जा रही है। कई गांवों में यह शिकायत आ रही है कि एक पटवारी हल्के के किसानों को समान रकबा होने के बावजूद कम या ज्यादा बीमा राशि मिल रही है। इससे किसानों में निराशा है। मगर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के प्रावधान के अनुसार पटवारी हल्के के अंतर्गत आने वाले किसानों की फसल बीमा राशि में भिन्नता नहीं हो सकती।

यदि किसानों की बीमा राशि में भिन्नता है तो इसका कारण बैंकों द्वारा केन्द्र सरकार के पोर्टल में किसानों के रकबा, पटवारी हल्का नंबर व किसान से संबंधित अन्य जानकारी सही तरीके से दर्ज नहीं करने के कारण होता है। इस प्रकार की समस्या से ग्रस्त किसानों को अपनी केसीसी धारक बैंक में जाकर बैंक द्वारा पोर्टल पर दर्ज की गई जानकारी देखना चाहिए। इससे सही स्थिति पता हो जाती है।

खरीफ 2020 से फसल बीमा योजना एच्छिक कर दी गई है। इस कारण किसानों को बैंक व सहकारी समिति से डबल बीमा राशि मिलने की संभावना खतम हो गई है। बीमा योजना के अनुसार किसान अपनी नुकसानी की सिर्फ एक ही बीमा राशि प्राप्त करने का अधिकारी है। यदि किसान किसी भी कारण से फसल बीमा राशि से प्राप्त करने से वंचित है या कम मिलती है, तो उसे उचित मंच पर शिकायत करना चाहिए।

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News