Mp Election 2023: विधानसभा चुनाव के लिए प्रशासनिक तैयारियां पूरी, आज लग सकती है आचार संहिता

Mp Election 2023, Mp Election, MP News, MP Today News, MP News Election, MP ki taza khabre, MP Chunav date 2023, MP Chunav

Mp Election 2023: विधानसभा चुनाव के लिए प्रशासनिक तैयारियां पूरी, आज लग सकती है आचार संहिता
Mp Election 2023: विधानसभा चुनाव के लिए प्रशासनिक तैयारियां पूरी, आज लग सकती है आचार संहिता

▪️ ऋषिराज सिंह (रजत) परिहार, भोपाल

Mp Election 2023: मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। सभी जिलों के जिला निर्वाचन अधिकारियों द्वारा चुनाव से संबंधित कार्यों की जानकारी मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय को भेज दी गई है। बस अब इंतजार है आदर्श आचार संहिता की घोषणा होने का, जो शुक्रवार शाम तक होने की सौ प्रतिशत उम्मीद है।

भारत निर्वाचन आयोग की टीम भी मध्यप्रदेश का दौरा करके चुनाव से संबंधित तैयारियों का जायजा लेकर वापस लौट गई है। इधर मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी आईएएस अनुपम राजन ने पहले ही बीते 4 अक्टूबर को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन करके सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों से निष्पक्ष चुनाव कराने, सुपर क्रिटिकल और क्रिटिकल मतदान केंद्रों , नाम जोड़ने , हटाने तथा नाम वापस लेने सहित अन्य विषयों पर चर्चा कर ली है।

इतना ही नहीं सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि शुक्रवार को साढ़े बारह बजे होने वाली वीडियों कॉन्फ्रेंस में सभी उप जिला निर्वाचन अधिकारी और मीडिया के नोडल अधिकारी अनिवार्य रूप से उपस्थित रहे। (Mp Election 2023)

मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस को लेकर भले ही कांग्रेस के नेताओं ने शिकायत की है, लेकिन मुख्य सचिव बैंस ने निष्पक्ष चुनाव कराने और पूरी ईमानदारी के साथ आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन करने के निर्देश सभी जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर को दिए है। इसके साथ ही राजनीतिक पार्टियों के खर्चों पर नजर रखने और मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए आवश्यक कदम उठाने के विशेष दिशा-निर्देश भी दिए है।

Mp Election 2023: विधानसभा चुनाव के लिए प्रशासनिक तैयारियां पूरी, आज लग सकती है आचार संहिता
Mp Election 2023: विधानसभा चुनाव के लिए प्रशासनिक तैयारियां पूरी, आज लग सकती है आचार संहिता

इधर शांतिपूर्वक विधानसभा चुनाव कराने के लिए पुलिस महानिदेशक सुधीर कुमार सक्सेना ने भी सभी जोन के आईजी और जिला पुलिस अधीक्षकों को निगरानीशुदा बदमाश, स्थाई वारंटी, गुंडे, बदमाश, शराब तस्कर सहित असामाजिक तत्वों पर करवाई करने की सख्त हिदायत दी है। डीजीपी ने सभी पुलिस अधीक्षकों से कहा है कि आदर्श आचार संहिता प्रभावशील होने के बाद राजनीतिक पार्टियों की रैली, आमसभा, बॉर्डर के चेकपोस्ट, संवेदनशील मतदान केंद्र सहित अन्य चीजों पर विशेष नजर रखें।

कुल मिलाकर मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, पुलिस महानिदेशक सुधीर कुमार सक्सेना और मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन का एक ही लक्ष्य है कि विधानसभा चुनाव 2023 पूरी निष्पक्षता के साथ शांतिपूर्वक संपन्न हो और मतदान का प्रतिशत अधिक से अधिक बढ़ाया जाएं।

व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इमेज पर क्लिक करें

Mp Election 2023

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button