MP Election 2023 : भाजपा हाईकमान का एमपी के उम्मीदवारों को लेकर बड़ा निर्णय, 230 विधायक टटोलेंगे हर विस में नब्ज

By
On:

MP Election 2023 : भाजपा हाईकमान का एमपी के उम्मीदवारों को लेकर बड़ा निर्णय, 230 विधायक टटोलेंगे हर विस में गणित

▪️ ऋषिकांत सिंह (रजत) परिहार, भोपाल

MP Election 2023 : वर्ष 2023 के अंत में मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ राज्य में विधानसभा चुनाव संपन्न होना है। जिसे लेकर राजनीतिक पार्टियों ने तैयारियां प्रारंभ कर दी है। भाजपा हो या कांग्रेस, दोनों ही प्रमुख राजनीतिक पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने शतरंज की बिसात बिछाना शुरू कर दिया है। भले ही खेल शुरू होने में समय है, लेकिन राजा और वजीर के आस-पास हाथी, घोड़े, ऊंट की तैनाती शुरू कर दी गई है।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर खुद रोडमैप तैयार कर रहे हैं, क्योंकि सर्वे रिपोर्ट में भाजपा की सरकार नहीं बनने की जानकारियां सामने आ रही हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की लाड़ली बहना योजना से जरूर सीटें बढ़ी हैं, लेकिन इतनी भी नहीं कि पूर्ण बहुमत में सरकार बनाने की स्थिति आ गई है।

इसलिए केंद्रीय नेतृत्व ने मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ को भगवामय करने के लिए उत्तरप्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र और गुजरात प्रांत के विधायकों को प्रत्येक विधानसभा सीट पर एक प्रोफार्म देकर होमवर्क करने के लिए भेजा जा रहा है। वे 20 से 27 अगस्त तक विधानसभा क्षेत्रों में रहकर अपना वर्क करेंगे।

मध्यप्रदेश के 53 जिलों की 230 विधानसभा सीटों पर 230 विधायक जाकर बैठक, भ्रमण, सम्मेलन, जातिगत समीकरण के साथ ही प्रोफार्मा में शामिल अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर अपनी रिपोर्ट तैयार करके केंद्रीय नेतृत्व को सौंपेगे। जिसके बाद भाजपा हाईकमान के सामने मध्यप्रदेश की सभी विधानसभा सीट की तस्वीर साफ दिखाई देने लगेगी।

बताते हैं कि ये सभी विधायक वो हैं, जो अपने क्षेत्र में चुनावी जीत की रणनीति में माहिर माने जाते हैं। हर एक विधायक को मप्र की एक सीट का जिम्मा दिया गया है। ये विधायक हर विधानसभा सीट से दावेदारों का पैनल तैयार कर केंद्रीय नेतृत्व को रिपोर्ट सौंपेंगे।

उनकी रिपोर्ट के आधार पर न केवल टिकट तय होगा, बल्कि यह भी तय होगा कि उस विधानसभा क्षेत्र में चुनाव कैसे लड़ना है।पार्टी ने फिलहाल विधायकों की इस वर्किंग को गोपनीय रखा है। इसमें यह भी जिक्र है कि कौन किस विधानसभा क्षेत्र में डेरा डालेगा।

(MP Election 2023) मध्यप्रदेश में चारों राज्यों से आने वाले विधायक 19 अगस्त को भोपाल पहुंचेंगे। यहां इन्हें राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश की मौजूदगी में विशेष ट्रेनिंग दी जाएगी। इस दौरान बता दिया जाएगा कि काम कैसे करना है। विधायकों को अपनी-अपनी विधानसभा का नाम बताकर 20 अगस्त को रवाना किया जाएगा।

मध्यप्रदेश के इस महत्वपूर्ण मिशन को केंद्रीय कार्यालय नई दिल्ली से गुजरात के भाजपा नेता अल्पेश ठाकोर कोआर्डिनेट कर रहे हैं। सबसे खास बात यह है कि मध्यप्रदेश के कुछ मंत्री सहित संगठन के लोगों को संभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिसमें मोहन यादव, विश्वास सारंग, विजय शंकर दुबे जैसे नाम शामिल है।

बीजेपी की लिस्ट ट्रायल रन…!(MP Election 2023: )

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और केंद्रीय कार्यालय प्रभारी अरुण सिंह के हस्ताक्षर से जारी हुईं मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के विधानसभा सीटों के प्रत्याशियों की सूची को एक ट्रायल रन के नजरिए से देखा जा रहा है। ऐसा इसलिए कि कई सीटों पर जिन उम्मीदवारों के नाम तय किए गए हैं, वे चुनावी रेस से कोसों दूर है। मतलब भाजपा लगड़े घोड़े पर दांव कभी नहीं खेलती है।

केंद्रीय नेतृत्व ने एक नया प्रयोग करके देखा है कि इसके परिणाम किस तरह के सामने आते हैं। पार्टी के अतिभरोसेमंद सूत्रों का कहना है कि बीजेपी की यह लिस्ट केवल एक ट्रायल रन है। जिसमें अंतिम समय में लगभग 20 नामों में परिवर्तन करके नया और जिताऊ चेहरे को सामने लाया जाएगा।

For Feedback - feedback@example.com

Related News