MP Election: ना मामा, ना महाराज और ना कोई मुन्ना भैया बल्कि ‘नरेंद्र मोदी’ होंगे ‘मप्र’ में चुनावी चेहरा!

By
On:

MP Election: ना मामा, ना महाराज और ना कोई मुन्ना भैया बल्कि 'नरेंद्र मोदी' होंगे 'मप्र' में चुनावी चेहरा!▪️ ऋषिकांत सिंह (रजत) परिहार

MP Election: (भोपाल)। मध्यप्रदेश में इसी साल के अंत (नवंबर माह) में होने वाले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी प्रदेश के किसी भी नेता के चेहरे पर चुनाव नहीं लड़ने वाली है। “मतलब ना मामा-ना महाराज और ना ही कोई मुन्ना भैया…।” ऐसा इसलिए कि इस बात के संकेत साफ तौर पर भाजपा के चाणक्य और केंद्रीय गृह तथा सहकारिता मंत्री अमित शाह ने बैठक में दे दिए हैं।

दरअसल, कल प्रदेश भाजपा कार्यालय में रात करीब साढ़े बारह बजे तक चली बैठक में वैसे तो कई बिंदुओं पर चर्चा हुई, लेकिन प्रमुख तौर पर चुनावी चेहरा और विजय संकल्प यात्रा का मुद्दा छाया रहा। चुनावी चेहरे की बात करे तो अमित शाह ने यह तय किया है कि मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी यह चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर लड़ेगी। भाजपा अपने बूथ कार्यकर्ता और पन्ना समितियों के माध्यम से घर-घर जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके द्वारा चलाई जा रही जनहितैषी योजनाओं पर फोकस करते हुए काम करने रणनीति तैयार की है। जिसकी समीक्षा स्वयं अमित शाह के साथ ही चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव, सह प्रभारी अश्विनी वैष्णव और चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर करेंगे।

MP Election: ना मामा, ना महाराज और ना कोई मुन्ना भैया बल्कि 'नरेंद्र मोदी' होंगे 'मप्र' में चुनावी चेहरा!पहले जरूर राजनीतिक गलियारों में यह कयास लगाए जा रहे थे कि भारतीय जनता पार्टी पहले की तरह इस बार 2023 का विधानसभा चुनाव मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के चेहरे पर लड़ेगी। लेकिन, शायद एंटी इंकम्बेंसी (सत्ता विरोधी लहर) का फैक्टर केंद्रीय नेतृत्व के सामने आने के बाद यह तय किया गया कि विधानसभा चुनाव में प्रदेश के किसी भी नेता का चेहरा आगे नहीं करते हुए केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे को सामने रखकर आम जनता के बीच में जाकर पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांगे जायेंगे।

पांच स्थानों से निकलेगी विजय संकल्प यात्रा (MP Election)

इधर पांच स्थानों से भाजपा विजय संकल्प यात्रा निकालने जा रही है। यह यात्रा प्रदेश के उन जिलों से गुजरेंगी जहां पर पार्टी को 2018 के विधानसभा में चुनाव में हार मिली थी। भाजपा का प्लान है कि विजय संकल्प यात्रा के माध्यम से आम जनता के बीच में जाकर ‘विजयी भवः’ का आशीर्वाद लेकर भोपाल में यात्रा समाप्त होगी। जहां पर करीब 5 लाख भाजपा कार्यकर्ताओं के महाकुंभ को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित कर सकते हैं।

30 को फिर मध्यप्रदेश आएंगे अमित शाह

इधर इसी माह में तीसरी बार (30 जुलाई को) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मध्यप्रदेश के इंदौर में कनकेश्वरी गरबा मैदान में संभागीय कार्यकर्ता सम्मेलन में सम्मिलित होने आ रहे हैं। वे यहां पर बूथ कार्यकर्ताओं से संवाद करके उन्हें चुनाव जीतने का ‘गुरु मंत्र’ सिखाएंगे। अमित शाह के आगमन के पहले गुरुवार को भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने एक महत्वपूर्ण बैठक भी ली।

For Feedback - feedback@example.com

Related News