MP EDUCATION NEWS : मप्र में 9वीं-11वीं की परीक्षाओं पर बड़ा अपडेट, शिक्षा विभाग ने जारी किया महत्‍वपूर्ण आदेश, अब ऐसे होंगे EXAM

big update in 9th and 11th Examination in Madhya Pradesh | Betulupdate
Credit: Zeenews.india.com

MP EDUCATION NEWS : मध्यप्रदेश के सरकारी स्‍कूलों में कक्षा 9वीं और कक्षा 11वीं की परीक्षा (MP Board Exam system) में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। सरकार ने इसके लिए तैयारी भी शुरू कर दी है। शिक्षा की गुणवत्‍ता में सुधार के चलते ये सरकार ने यह निर्णय लिया है। स्कूल शिक्षा विभाग (School Education Department) सरकारी स्कूलों की 9वीं और 11वीं कक्षा की परीक्षा सिस्टम (MP Board Exam system) में बड़ा फेरबदल करेगा। इसके मुताबिक अब 9वीं और 11वीं की तिमाही और छमाही परीक्षा के पेपर भी प्रदेश भर में एक समान होंगे। इसके अलावा हर स्कूल से छमाही परीक्षा के लिए 10-10 प्रश्न बनवाए जाएंगे। इनका एक कंपाइल क्वेश्चन बैंक तैयार किया जाएगा। इसको लेकर भी तैयारियां शुरू कर दी गई है।

स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार स्‍कूल शिक्षा की गुणवत्‍ता बढ़ाने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा प्रयास किए जा रहे है। इस तरह से 9वीं और 11वीं की तिमाही और छमाही परीक्षा के पेपर एक साथ होंगे तो एकेडमिक सुधार के साथ तिमाही के रिजल्‍ट के बाद ही कमजाेर बच्‍चों की अलग से उपचारात्मक क्‍लासेस (remedial classes) लेकर उन्‍हें तैयार किया जाएगा।

स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी आदेश के मुताबिक विद्यार्थियों से तिमाही और छमाही परीक्षा के लिए दो बार 100 रूपए लिए जाएंगे। आदेश में इन परीक्षाओं के पेपर तैयार करने और उसे प्रिंट करवाने की भी जानकारी दी गई है। आदेश के अनुसार पेपर सेट करने का काम सीपीआई लेवल पर किया जाएगा और उसकी प्रिंटिंग का काम ओपन स्कूल बोर्ड को संभालना होगा।

वर्तमान की स्थिति की बात है जो 9वी और 11वीं कक्षा की सालाना परीक्षा के पेपर एक समान रूप में लिए जाते थे। वहीं 2006 में हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूल के परिणाम 31 फीसद आने के बाद प्रदेश भर में स्थिति गंभीर हो गई थी। जिसके साथ ही प्रदेश लेवल पर पेपर सेट करने की व्यवस्था की गई थी। अब एक बार फिर से पेपर सेट करने कल काम सीपीआई लेवल पर किया जाएगा। जिसमें 1 छात्र से ₹100 फीस ली जाएगी। इस फीस में 65% हिस्सा जहां ओपन स्कूल बोर्ड का रहेगा। वहीं 5% संयुक्त संचालक दफ्तर, 10 बीईओ ऑफिस, 20 प्रतिशत हिस्सा स्कूल के हिस्से में आएंगे।

News Source: https://www.bhopalsamachar.com/2022/09/mp-education-news-9th-11th.html

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

Related Articles