MP E Uparjan 2023-24: मप्र के किसानों के लिए बड़ी खबर, आज से समर्थन मूल्‍य पर गेहूं खरीदी के पंजीयन शुरु, यह होगा दाम

MP E Uparjan 2022-23:  मप्र के किसानों के लिए बड़ी खबर, आज से समर्थन मूल्‍य पर गेहूं खरीदी के पंजीयन शुरु, यह होगा दामMP E Uparjan 2023-24:  मध्‍यप्रदेश के किसानों के लिए अच्‍छी खबर है। आज 6 फरवरी सोमवार से रबी विपणन वर्ष 2023-24 में समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी के लिए पंजीयन शुरू हो गए है। यह पंजीजन 28 फरवरी तक किए जाएंगे। इसके बाद उपार्जन की तारीख घोषित की जाएगी। समर्थन मूल्‍य 2 हजार 125 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है। पंजीयन और खरीदी के लिए खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग ने इसकी तैयारी कर ली है। पंजीयन कराने के लिए किसान प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों में जा सकते है। यहां पर उन्‍हें बोवनी के क्षेत्र की जानकारी देनी होगी और इसका सत्यापन पटवारियों द्वारा किया जाएगा। किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी न हो, इसके लिए भुगतान आधार नंबर से जुड़े बैंक खाते में होगा। पूरे प्रदेश में सरकार द्वारा पंजीयन के लिए 3 हजार 480 केंद्र बनाए गए हैं। पंजीयन कराते समय किसानों को यह जानकारी देनी होगी कि कितने क्षेत्र में गेहूं की बोवनी की है और वह कब उपज किस केंद्र पर बेचना चाहेगा।

Genhu Uparjan 2023 मोबाइल आधार लिंक जरूरी (MP E Uparjan 2023-24)

किसानों का पंजीयन कराने से पहले यह सुनिश्चित कर लेना होगा कि उनका आधार कार्ड मोबाइल से लिंक है या नहीं। क्योंकि आधार कार्ड के माध्यम से पंजीयन के सत्यापन के लिए मोबाइल पर ओटीपी आएगा। किसान का पंजीयन तभी होगा, जब उसे भूलेख में दर्ज खाते में आधार कार्ड का मिलान हो जाएगा।

यदि कोई समस्या या आती है तो किसान तहसील कार्यालय जाकर सत्यापन से संबंधित जानकारी करके सत्यापन कराए जा सकते हैं। मोबाइल का आधार से लिंक होना इसलिए जरूरी है आधार लिंक नहीं होगा तो भुगतान से संबंधित समस्या आ सकती है।

Gehu Kharid Registration 2023 आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता विवरण
  • समग्र आईडी
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • मोबाइल नंबर से अपडेट रहें

Gehu Kharid Registration 2023 किसान खुद ही कर सकता है अपनी पंजीयन

समर्थन मूल्य की फसल बेचने के लिए सरकार ने किसानों को नई सुविधा दी है। (Gehu Kharid Registration 2023) इस सुविधा के अंतर्गत किसान खुद अपने मोबाइल से या कंप्यूटर सूटर के माध्यम से भी अपना फसल बेचने का पंजीकरण कर सकते हैं। मोबाइल से अपना पंजीयन करने के लिए निम्न प्रक्रिया अपनाई जा सकती है।

Also Read:GOBARdhan Scheme: क्या है गोवर्धन योजना, कैसे गोबर से बढ़ेगी किसान की आय, जानें योजना की संपूर्ण जानकारी

  • इसके लिए किसान को अपने एंड्राइड मोबाइल फोन में गूगल प्ले स्टोर पर जाकर एमपी ई उपार्जन ऐप को डाउनलोड कर ले या अधिकारिक वेबसाइट एमपी ई उपार्जन (mpeuparjan.nic.in)पर चले जाएं।
  • होम पेज पर आपको दो विकल्प दिखेंगे रवि और खरीफ के विकल्प को चुनें।
  • इसके बाद एक नई लिंक खुलेगी उसमें दो ऑप्शन दिखाई देंगे जिसमें पहले ऑप्शन पर किसान पंजीयन या आवेदन सर्च लिखा होगा।
  • पंजीयन या आवेदन सर्च के विकल्प को सुनने के बाद आधार नंबर, खसरा नंबर, नाम, बैंक खाता आदि की जानकारी से संबंधित विकल्प दिखाई दे।
  • सभी जानकारियों को सावधानीपूर्वक भरकर सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।
  • आपके पास रजिस्टर्ड मोबाइल पर ओटीपी आएगा उस ओटीजी OTP को दर्ज करके सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।
  • आपका पंजीयन हो जाएगा

Also Read: Business Idea : सरकार की मदद से शुरू करें यह बिजनेस, होगी छप्पर फाड़ कमाई मात्र 1 लाख की आएगी लागत

यदि आप स्‍वयं पंजीयन नहीं करवा पा रहे है तो ग्राम पंचायतों के सुविधा केन्द्र, सहकारी समिति, महिला स्व-सहायता समूह, एफपीओ, एफपीसी केन्द्रों पर नि:शुल्क किया जाएगा। एमपी ऑनलाइन कियोस्क, कॉमन सर्विस सेंटर, लोकसेवा केन्द्रों पर निजी व्यक्तियों द्वारा सायबर कैफे पर 50 रूपए शुल्क जमा कराकर 6 से 28 फरवरी तक प्रात: 7 बजे से रात्रि 9 बजे तक पंजीयन करवा सकते है।

Also Read: 7th pay commission: डबल खुशखबरी! DA को लेकर आ गया बड़ा अपडेट, इस दिन मिल सकती गुड न्‍यूज

इसके अतिरिक्‍त सीकमी, बटाईदार एवं वन पट्टाधारी किसानों के पंजीयन सहकारी समिति, महिला स्व-सहायता समूह, FPO, FPC केन्द्रों पर किए जाएंगे।

यहां किसानों का पंजीयन केवल उसी स्थिति में हो सकेगा जब भू-अभिलेख में दर्ज खाते एवं खसरे में दर्ज नाम का मिलान आधार कार्ड में दर्ज नाम से होगा।

यदि दस्तावेजों में विसंगति है तो पंजीयन का सत्यापन तहसील कार्यालय से कराया जाएगा।

Also Read: Nano Urea Benefits : नैनो यूरिया की छोटी सी बोतल होती है बड़ी जादुई, एक बैग खाद के बराबर करती है असर

SMS की अनिवार्यता समाप्त

  • गेहूं पंजीयन के लिए आधार नम्बर का वेरिफिकेशन लिंक मोबाइल नम्बर पर प्राप्त OTP से या बायोमैट्रिक डिवाइस से किया जाएगा।
  • किसान के परिवार में जिन सदस्यों के नाम भूमि होगी वे सभी अपना पृथक-पृथक पंजीयन कराएं।
  • किसान भूमि अगर अन्य जिले में है तो उस जिले में पंजीयन कराया जाएगा।
  • किसानों को फसल बेचने के लिए SMS की अनिवार्यता: को समाप्त ।
  • फसल बेचने के लिए किसान निर्धारित ई-पंजीयन पोर्टल के नजदीक के उपाजर्न केन्द्र, तिथि एवं समय के स्लाट का चयन कर गेहूं का विक्रय कर सकेंगे।

Also Read: Pan Thandai Recipe: इस बार महाशिवरात्रि पर ट्राई करें स्वाद और सेहत के गुणों से भरी ये पान ठंडाई, इस तरह करें तैयार

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News