MP drone grant : ड्रोन खरीदने किसानों को मिलता है 7.50 लाख तक अनुदान

MP drone grant : ड्रोन खरीदने किसानों को मिलता है 7.50 लाख तक अनुदान
अभी तक 54 ड्रोन के लिए मध्यप्रदेश में दिया जा चूका 02 करोड़ 38 लाख का अनुदान दिया

MP drone grant : भोपाल (एमपी पोस्ट)। मध्यप्रदेश शासन के संचालनालय कृषि अभियांत्रिकी ने 28 जुलाई 2023 को जनहित में एक विज्ञापन जारी किया कि राज्य शासन ने कृषि क्षेत्र में ड्रोन के उपयोग को बढ़ावा देने का निर्णय लिया है। भारत सरकार द्वारा कृषि क्षेत्र में ड्रोन संचालन के लिए ड्रोन पायलट के वैध लायसेंस को रखने की बाध्यता रखी गई थी, जिसे हाल ही में समाप्त कर दी है।

संचालनालय कृषि अभियांत्रिकी द्वारा किसान ड्रोन क्रय पर अनुदान प्राप्त करने के आवेदन आमंत्रित किये जा रहे हैं। अनुदान योजना के अंतर्गत व्यक्तिगत श्रेणी के कृषक, कस्टम हायरिंग केंद्र संचालक, कृषक उत्पादक संगठन (एफपीओ) श्रेणियों के अंतर्गत कृषक, केंद्र संचालक 8 अगस्त 2023 से कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल http://farmer.mpdage.org पर आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। अनेक लोगों ने आवेदन भी दिए।

व्यक्तिगत श्रेणी के अंतर्गत लघु सीमांत, महिला, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के कृषकों के लिए ड्रोन की कीमत का 50 प्रतिशत अधिकतम राशि रूपये 05 लाख, व्यक्तिगत श्रेणी के अंतर्गत अन्य वर्गों कृषकों एवं कस्टम हायरिंग केंद्र के संचालकों के लिए ड्रोन की कीमत का 40 प्रतिशत अधिकतम राशि रूपये 04 लाख, कृषक उत्पादक संगठन (एफपीओ) के लिए ड्रोन की कीमत का 75 प्रतिशत अधिकतम राशि रूपये 07 लाख 50 हजार अनुदान प्रदान किया जायेगा। ड्रोन पायलट के ट्रेनिंग का भी प्रावधान किया था।

एमपी पोस्ट को मिली जानकारी के अनुसार ड्रोन पायलट की ट्रेनिंग तो अब तक 260 से अधिक आवेदकों को दी गई है, लेकिन ड्रोन खरीदने के लिए अनुदान अभी तक 02 करोड़ 38 लाख रूपये का कुल 54 ड्रोन क्रय करने के लिए दिया गया। इनमें 05 हाई टेक , कृषक उत्पादक संगठन ( एफपीओ ) 18 और 03 व्यक्तिगत श्रेणी के शामिल हैं। बताया जाता है कि मध्यप्रदेश विधानसभा के चुनाव और उसके बाद लोकसभा चुनाव के चलते आदर्श आचार संहिता प्रभावशील थी। लिहाजा योजना की गति धीमी रही।

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव का कहना है कि भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश युवाओं के सपने, उनके संकल्प को पूरा करने के लिए सरकार में 100 दिन की योजना के साथ ही 25 दिन का प्लान युवाओं के लिए अलग से बनाकर उस पर काम करने प्रक्रिया से प्रेरणा लेकर मध्यप्रदेश के युवाओं के कल्याण के लिए एक मिशन के जरिये काम किया जा रहा है। ड्रोन क्रय कर अनुदान देने की योजना के लिए बजट की कोई कमी नहीं है। योजना की जल्द समीक्षा कर प्रक्रिया को प्रभावी तरीके से आगे बढ़ाई जाएगी। (ड्रोन पर क्रमशः)

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment