MP Crime News: माता-पिता, भाई-बहन, सहित 8 लोगों को उतारा मौत के घात

By
Last updated:

MP Crime News: छिंदवाड़ा में एक आदिवासी युवक ने परिवार के 8 लोगों की हत्या कर फांसी लगा ली। आरोपी ने सबसे पहले अपनी पत्नी को कुल्हाड़ी से काटा, फिर मां-बहन, भाई-भाभी और दो भतीजियों-भतीजे को मार डाला। ताऊ के घर जाकर 10 साल के बच्चे पर भी हमला किया, लेकिन वह जान बचाकर भाग गया। इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी।

घटना तामिया तहसील में थाना माहुलझिर के बोदल कछार गांव की है। मंगलवार-बुधवार की रात 2.30 बजे आरोपी दिनेश उर्फ भूरा ने पत्नी (23), मां (55), भाई (35), भाभी (30), बहन (16), भतीजा (5), दो भतीजी (4 और डेढ़ साल) को मार डाला। घटना के बाद से गांव के लोगों में डर बना हुआ है। गांव में पुलिस बल तैनात है।

युवक ने परिवार की हत्या क्यों की, फिर खुदकुशी क्यों की, यह अभी सामने नहीं आ पाया है। एसपी का कहना है कि घटना की विस्तृत जांच की जा रही है। कांग्रेस का आरोप है कि परिवार बेरोजगारी और गरीबी से तनाव में था।

सीएम बोले- जांच कराएंगे, मंत्री को गांव जाने के निर्देश

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा, ‘घटना की जांच कराएंगे। मंत्री संपतिया उइके को मौके पर जाने के निर्देश दिए हैं। समझ नहीं पा रहा हूं कि जब युवक मानसिक विक्षिप्त था, तो उसका विवाह क्यों किया। समाज से भी आह्वान है कि नए परिवार को बनाने के चक्कर में पुराना परिवार खत्म नहीं करें, जिस बेटी को लेकर आए होंगे, उस पर भी क्या बीती होगी। शोक की इस घड़ी में सरकार जो कर सकती है, वो जरूर करेगी।’

मंडला से विधायक व मंत्री संपतिया उइके ने कहा, ‘घायल बच्चे के इलाज का पूरा खर्च सरकार उठाएगी।’ कांग्रेस के आरोप पर बोलीं, ‘हमारी सरकार संवेदनशील है। इन्होंने (कांग्रेस) अपनी सरकार में अपराधों पर रोक नहीं लगा पाई, तो सुझाव क्या देंगे।’

मौके पर पहुंची पुलिस, पूरा गांव सील (MP Crime News)

छिंदवाड़ा। तामिया थाने के माहुलझिर में एक मानसिक विक्षिप्त युवक ने अपने परिवार के 8 लोगों की कुल्हाड़ी मारकर सामूहिक हत्या कर दी। इसके बाद उसने खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस हत्याकांड के वाद पूरे गांव में मातम पसर गया है। तामिया पुलिस इस मामले की जांच के लिए मौके पर पंहुच चुकी है।

पुलिस ने पूरे गांव को सील कर दिया है। छिंदवाड़ा से पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री भी मौके के लिए रवाना हो गए है। एएसपी अवधेश सिंह ने बताया कि हत्या की वजह का पता नही चल पाया है। जानकारी मिली है कि युवक मानसिक रूप से बीमार था। फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच चुकी है और मामले में सबूत जुटाने शुरू कर दिए हैं।

8 लोगों की हत्या कर पहुंचा ताऊ के घर

आरोपी अपने परिवार के 8 लोगों की हत्या करने के बाद ताऊ के घर भी पहुंच गया। यहां 10 साल के बच्चे पर भी आरोपी ने कुल्हाड़ी से वार कर दिया। कुल्हाड़ी बच्चे के जबड़े में लगी। लेकिन इतनी ही देर में उसकी दादी ने शोर मचा दिया तो आरोपी मौके से फरार हो गया।

इनकी हुई हत्या (MP Crime News)

जानकारी के मुताबिक मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात 29 मई को करीब 2.30 बजे आरोपी दिनेश ने पत्नी(23), मां (55), भाई (35), भाभी (30), बहन (16), भतीजा (5), भतीजी (4) को कुल्हाड़ी से वार कर मौत के घाट उतार दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। इस वारदात से पूरा गांव दहशत में है।

गांव सील, पुलिस बल तैनात

एसपी मनीष खत्री के मुताबिक बोदल कछार आदिवासी बाहुल्य गांव है। आरोपी दिनेश का घर गांव में एक तरफ है। यहां बसाहट कम है। आरोपी की शादी 21 मई को हुई थी। आरोपी मानसिक विक्षिप्त था। परिवार के 8 सदस्यों को मारने के बाद आरोपी अपने ताऊ के घर भी गया था। आरोपी के ताऊ का घर उसके घर से 50 किलोमीटर की दूरी पर है। उसने 10 साल के बच्चे पर कुल्हाड़ी से वार किया, कुल्हाड़ी बच्चे के जबड़े पर लगी। इतने में उसकी दादी आ गई और शोर मचाने लगी। तब आरोपी वहां से भाग निकला।

घटना स्थल से 1500 मीटर दूर जंगल में पेड़ पर लटका मिला आरोपी का शव

आरोपी को तलाशने पुलिस जंगल के रास्तों में पहुंच गई। सर्चिंग के दौरान पुलिस को 1500 मीटर दूर आरोपी का शव एक पेड़ से लटका मिला। बच्चे को तामिया से इलाज के लिए छिंदवाड़ा ले जाया गया है। फॉरेंसिक टीम घटना स्थल की जांच कर रही है।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment