▪️ऋषिकांत सिंह (रजत) परिहार, भोपाल
लंबे इंतजार के बाद ही सही कांग्रेस ने भी विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। रविवार को नवरात्रि के पहले दिन घोषित इस सूची में 144 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है। पार्टी के महासचिव केसी वेणुगोपाल द्वारा उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है।
उम्मीदवारों की घोषणा करने में इस बार भाजपा काफी आगे रही है। भाजपा द्वारा अभी तक चार सूचियां जारी की जा चुकी है। कांग्रेस के उम्मीदवारों को लेकर भी लंबे समय से अटकलें चल रही थी। हालांकि आज अंततः कांग्रेस ने भी उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। कांग्रेस द्वारा उम्मीदवार घोषित किए जाते ही अब प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में मुकाबले की स्थिति भी स्पष्ट हो चुकी है।
बैतूल जिले के 4 उम्मीदवार आज जारी की गई सूची में हैं। पार्टी ने घोड़ाडोंगरी में वर्तमान विधायक को टिकट न देकर नए चेहरे को उम्मीदवार बनाया है। वहीं आमला सीट को फिलहाल होल्ड पर रखा है। बैतूल, मुलताई और भैंसदेही सीट से वर्तमान विधायकों को ही दोबारा उम्मीदवार घोषित किया गया है।