MP Budget 2024 : पौने 7 करोड़ में बनेगा उच्च स्तरीय पुल, विधायक खंडेलवाल ने दिलाई मंजूरी

MP Budget 2024 : पौने 7 करोड़ में बनेगा उच्च स्तरीय पुल, विधायक खंडेलवाल ने दिलाई मंजूरी
MP Budget 2024 : पौने 7 करोड़ में बनेगा उच्च स्तरीय पुल, विधायक खंडेलवाल ने दिलाई मंजूरी

MP Budget 2024 : बैतूल। जिला मुख्यालय बैतूल सहित जिलेवासियों के सुलभ आवागमन के लिए बैतूल विधायक हेमंत खण्डेलवाल के विशेष प्रयासों से करबला माचना पर उच्च स्तरीय ब्रिज का निर्माण होगा। इसके साथ ही बैतूल टिकारी हनुमान मंदिर से एनएच तक गड़ाघाट मार्ग पर टू लेन सड़क बनेगी।

मध्यप्रदेश के 2024-25 के बजट में माचना पर उच्च स्तरीय ब्रिज निर्माण के लिए 6 करोड़ 72 लाख एवं पुलिया सहित 2.20 किमी गड़ाघाट सड़क निर्माण के लिए 2 करोड़ 90 लाख रुपये की स्वीकृति मिली है। करबला माचना पर उच्च स्तरीय ब्रिज निर्माण से बारिश के दिनों में आवगमन अवरुद्ध होने एवं अक्सर होने वाली दुर्घटनाओं से राहत मिलेगी। साथ ही गड़ाघाट मार्ग पर टू लेन सड़क निर्माण होने से बैतूल शहर वासियों का एनएच तक आवागमन सुलभ हो जायेगा।

बारिश में आवागमन हो जाता ठप्प (MP Budget 2024)

पुराने एनएच बैतूल-खेड़ी-परतवाड़ा मार्ग पर जिला मुख्यालय के समीप करबला माचना की पुलिया सकरी एवं कम हाइट की होने से बारिश के दिनों में बाढ़ आने से अक्सर आवागमन बाधित हो जाता था। जिला मुख्यालय आने-जाने के सबसे व्यस्ततम मार्ग पर बारिश में आवागमन बाधित होने से ग्रामीणों, किसानों, बीमार पीड़ितों, छात्र-छात्राओं सहित अन्य लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पडता था।

बैतूल विधायक हेमंत खण्डेलवाल
बैतूल विधायक हेमंत खण्डेलवाल

यहां अक्सर होती थी दुर्घटनाएं (MP Budget 2024)

इतना ही नहीं माचना की पुलिया अंत्यन्त सकरी एवं जर्जर हो जाने से यहां अक्सर दुर्घटनाएं होती थी। पुल पर क्रॉसिंग के दौरान चौपहिया एवं दोपहिया वाहनों के नदी में गिरने के अनेक हादसे हो चुके है। कई लोग तो इन हादसों में जान भी गवां चुके हैं। यही कारण है कि नए पुल की लंबे समय से मांग हो रही थी।

छह मीटर ऊँचा डबल लेन ब्रिज (MP Budget 2024)

चिचोली, भीमपुर, भैंसदेही, परतवाड़ा, अमरावती, इन्दौर से बैतूल आवागमन में करबला माचना की जर्जर हो चुकी सकरी पुलिया बड़ी बाधा मानी जाती थी। बीते अनेक वर्षों से सुलभ आवागमन के लिए यहाँ बड़े ब्रिज के निर्माण की मांग की जा रही थी। बैतूल विधायक हेमंत खण्डेवाल ने अपने पहले कार्यकाल में भी ब्रिज स्वीकृत करवाने के प्रयास किये थे। लेकिन एनएच एवं पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों में सामंजस्य का अभाव होने से ब्रिज निर्माण नहीं हो पाया था।

ब्रिज कॉर्पोरेशन करेगा निर्माण

आम जन के सुचारू आवागमन के लिए बैतूल विधायक श्री खण्डेलवाल द्वारा किये गये विशेष प्रयासों से करबला माचना पर उच्च स्तरीय ब्रिज निर्माण के लिए 6 करोड़ 72 लाख रुपये की राशि बजट में स्वीकृत की गई है। ब्रिज का निर्माण ब्रिज कॉरपोरेशन द्वारा करवाया जायेगा। लगभग 6 मीटर ऊँचे डबल लेन ब्रिज निर्माण होने से बारिश के दिनों में भी आवागमन सुचारु संचालित रहेगा और हादसे भी नहीं होगें।

पुलिया सहित टू लेन बनेगी सड़क

बैतूल शहर को एनएच से जोड़ने वाले टिकारी गाड़ाघाट मार्ग के क्षतिग्रस्त होने एवं बारिश में बाढ़ आने से आवागमन में परेशानी होती थी। शहरवासियों के सुचारु आवागमन के मद्देनजर बैतूल विधायक नें पुलिया सहित 2.20 किमी गड़ाघाट मार्ग पर टू लेन सड़क स्वीकृत करवाई है। बजट में उक्त सड़क निर्माण के लिए दो करोड़ 90 लाख रुपये स्वीकृत हुए हैं। टिकारी हनुमान मंदिर से एनएच तक टू लेन गड़ाघाट सड़क निर्माण होनें से आवागमन सुलभ हो जायेगा।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment