MP Breaking News : बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के जनजातीय कार्य विभाग में एक और लाखों का घपला उजागर हुआ है। शाहपुर के बाद अब यह ताजा मामला घोड़ाडोंगरी विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय का है। लगातार सामने आ रहे लाखों के फर्जीवाड़ों के मामलों से एक बार और साबित हो गया है कि विभाग के आला अधिकारी कितनी गंभीरता से अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं। यदि इस मामले की शिकायत नहीं होती तो यह मामला भी उजागर नहीं होता।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय घोड़ाडोंगरी में 26 लाख 20 हजार 178 रूपए की वित्तीय अनियमितता के चलते कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने 2 कर्मचारियों को निलंबित कर एफआईआर के निर्देश प्रदान किए हैं। वहीं तत्कालीन विकासखंड शिक्षा अधिकारी घोड़ाडोंगरी और वर्तमान में प्राचार्य उच्चतर माध्यमिक शाला धनगांव जिला छिंदवाड़ा रमेश गाजरे को निलंबित कर अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग भोपाल को पत्र लिखा है।
- यह भी पढ़ें: Bull Attack Viral Video: इसे कहते हैं मौत के मुंह से निकलना, वीडियो देखकर दहल जाएंगे आप…
कलेक्टर से हुई थी शिकायत (MP Breaking News)
जनजातीय कार्य विभाग के अंतर्गत कार्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी घोड़ाडोंगरी में वित्तीय वर्ष 2018-19 से 2023-24 के मध्य सॉफ्टवेयर के वेंडर मास्टर में गलत नाम और बैंक खाता नंबर की प्रविष्टि कर फर्जी तरीके से कुल राशि रूपए 26 लाख 20 हजार 178 रूपए की राशि तीन कर्मचारियों द्वारा अलग-अलग अपने रिश्तेदारों के खाते में योजनाबद्ध तरीके से कूट रचना कर अंतरित किए जाने की शिकायत प्राप्त हुई थी।
- यह भी पढ़ें: Panchak: क्या होता है पंचक और क्यों नहीं किए जाते इसमें शुभ कार्य, उपेक्षा पर क्या होते हैं नतीजे..?
जांच-पड़ताल में सही पाए आरोप (MP Breaking News)
कलेक्टर द्वारा गठित जांच दल द्वारा कूटरचित तरीके से भुगतान करना पाया गया। जांच रिपोर्ट के आधार पर यह कार्रवाई की गई। इनमें राकेश बेडरे सहायक ग्रेड-3 कार्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी, चिचोली के विरूद्ध घोड़ाडोंगरी में पदस्थता अवधि के दौरान फर्जीवाड़ा किया जाना पाया गया।
- यह भी पढ़ें: Shama Sikander New Look : डार्क एंड सेंसुअस’ ब्लैक अवतार में बेहद हॉट लग रही शमा सिकंदर, हसीन अदाओं पर फिदा हुए फैंस
इन खातों में किया गया भुगतान (MP Breaking News)
राकेश बेडरे द्वारा फर्जी नामों सेे 49 देयकों के माध्यम से राशि रूपए 19 लाख 72 हजार 14 रूपए स्वयं के खाते, पुत्री इशिका बेडरे एवं 04 अन्य परिचित (कविता मालवी, राजू मालवी, स्वप्निल पंवार एवं सागर पंवार) के खाते में फर्जी तरीके से भुगतान कराया गया। कलेक्टर द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित कर इनका मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी भैंसदेही निर्धारित किया गया।
- यह भी पढ़ें: Majedar Jokes : एक अंकल ने एक बच्चे से पूछा- पढ़ाई कैसी चल रही है…? बच्चे ने जवाब दिया….
पत्नी के खाते में जमा की राशि (MP Breaking News)
इसी प्रकार एक अन्य कर्मचारी राजेश मन्नासे प्राथमिक शिक्षक प्राथमिक शाला छतरपुर विकासखंड घोड़ाडोंगरी द्वारा 53 देयकों के माध्यम से राज्य की संचित निधि से 6 लाख 48 हजार 164 रूपए का घोटाला किया गया।
शिक्षक राजेश मन्नासे द्वारा अपनी पत्नी सविता मन्नासे एवं 2 अन्य परिचितों नीरज मन्नासे, कमला बाई मन्नासे के नाम से खातों में कूटरचित तरीके से जमा कराई। जांच में आरोप सही पाए जाने पर कलेक्टर के निर्देशानुसार सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य द्वारा इन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर भैंसदेही विकासखंड शिक्षा अधिकारी में पदस्थ किया गया।
- यह भी पढ़ें: RRB Bharti 2024 : रेलवे में नौकरी पाने का शानदार मौका! ये लोग करें अप्लाई, जानें पूरी डिटेल….
बीईओ का रहा पूरा सहयोग (MP Breaking News)
तत्कालीन बीईओ और वर्तमान में प्राचार्य, उच्चतर माध्यमिक शाला धनगांव जिला छिंदवाड़ा रमेश गाजरे द्वारा उक्त दोनों कर्मचारियों का सहयोग करते हुए सॉफ्टवेयर एवं प्रेक्षकों में सॉफ्टवेयर के वेंडर मास्टर में गलत नाम व गलत बैंक खातों की प्रविष्टि कर इस तरह 26 लाख 20 हजार 178 रूपए कूटरचित तरीके से बैंक खाते में भुगतान कराए गए।
इसे देखते हुए कलेक्टर श्री सूर्यवंशी द्वारा तत्कालीन बीईओ रमेश गाजरे के खिलाफ आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग को निलंबन एवं अनुशासनात्मक कार्रवाई अनुशंसा की गई है।
- यह भी पढ़ें: Funny Jokes : टीचर- भारतीय परिवार के सदस्य एक दूसरे को प्यार करते हैं, इसका कोई उदाहरण दो, छात्र….
देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇