MP Board Results 2022: एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 20 अप्रैल को जारी होने की संभावना, गलत सवालों के मिलेंगे बोनस अंक

भोपाल। एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) द्वारा आयोजित की जाती हैं। एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं फरवरी से मार्च के बीच में हुई थीं। परीक्षा के दौरान ही कॉपियों का मूल्यांकन भी शुरू कर दिया गया था।

एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए छात्रों को अपने रिजल्ट के जारी होने का इंतजार है। ये रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट mpresults.nic.in और mpbse.nic.in पर जारी किए जाएंगे।

20 अप्रैल को जारी हो सकता है रिजल्ट

एमपी बोर्ड परीक्षा 2022 में 18 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। एमपी बोर्ड रिजल्ट (MP Board Results 2022) 20 अप्रैल 2022 को जारी किए जाने की संभावना है। अगर किसी कारण से छात्र एमपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपना रिजल्ट चेक नहीं कर पातेहैं तो वे सरकारी रिजल्ट (Sarkari Result) की वेबसाइट पर भी अपना स्कोर कार्ड देख सकते हैं। इस साल बोर्ड की तरफ से परीक्षा में पूछे गए गलत सवालों के बोनस अंक भी दिए जाएंगे।

इन स्टेप्स से चेक करें एमपी बोर्ड रिजल्ट 2022

● ऑफिशियल वेबसाइट mpresults.nic.in या mpbse.nic.in पर क्लिक करें। इसके बाद ‘रिजल्ट’ लिंक पर क्लिक करें।

● अपनी पर्सनल डिटेल्स भरकर सबमिट करें। एमपी बोर्ड रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर डिसप्ले हो जाएगा।

● रिजल्ट की एक कॉपी डाउनलोड कर अपने पास रख लें।

न्यूज सोर्स: https://dainik-b.in/olZWBpmSzob

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment