MP Board Result 2023: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट को लेकर विद्यार्थी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। एमपी बोर्ड के रिजल्ट को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। बहुत जल्द यह रिजल्ट जारी भी हो जाएगा और विद्यार्थी अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर पाएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा मई के पहले हफ्ते में यह रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। लेकिन अब तक एमपी बोर्ड की तरफ से कोई आधिकारिक ऐलान तारीख को लेकर नहीं हुआ है। विद्यार्थियों से अपेक्षा की गई है कि वह आधिकारिक वेबसाइट को समय-समय पर चेक करते रहता कि कोई महत्वपूर्ण सूचना उनसे छूट न जाए।
लाखों विद्यार्थी कर रहे इंतजार (MP Board Result 2023)
मध्य प्रदेश में इस साल लाखों विद्यार्थियों ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा दी है। बताया जा रहा है कि मूल्यांकन का कार्य लगभग 90 फ़ीसदी पूर्ण हो चुका है और सिर्फ 10 फ़ीसदी कार्य ही बचा है। कई विद्यार्थी रोजाना हेल्पलाइन पर फोन कर रिजल्ट को लेकर जानकारी मांग रहे हैं। वहीं कुछ विद्यार्थी कार्य से संबंधित सवाल भी पूछ रहे हैं।
- Also Read : Business Ideas: अगर बनना चाहते है करोड़पति तो शुरू करें यह बिजनेस, दुनिया भर में है जबरदस्त डिमांड
इस तरह चेक करें रिजल्ट
यदि आप भी दसवीं और बारहवीं के एमपी बोर्ड रिजल्ट चेक करना चाहते तो नीचे आपको आधिकारिक वेबसाइट के बारे में जानकारी दी गई है। रिजल्ट चेक करने के लिए आपको माध्यमिक शिक्षा मंडल की आधिकारिक वेबसाइट mpresults.nic.in या mpbse.nic.in पर जाना होगा। रिपोर्ट के अनुसार करीब आठ लाख से ज्यादा हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूल के परिणाम घोषित किए जाएंगे।
रिजल्ट चेक करने के लिए विद्यार्थियों को अपना रोल नंबर और जन्म तारीख सही से दर्ज करना होगा। गौरतलब है कि दसवीं की परीक्षा इस बार 1 मार्च से 27 मार्च के बीच आयोजित की गई थी। वहीं 12वीं की परीक्षा 2 मार्च से 5 अप्रैल तक आयोजित की गई थी।