▪️ उत्तम मालवीय, बैतूल
शुक्रवार को घोषित बोर्ड परीक्षा के परिणामों में प्रदेश की प्रावीण्य सूची में आई जिले की होनहार छात्रा दीक्षा पिता रेवाराम पंवार भविष्य में इंजीनियर बनना चाहती है। इसके लिए वह जेईई की तैयारी कर रही है। अपनी सफलता को लेकर दीक्षा का कहना है कि वह प्रदेश की मेरिट लिस्ट में आने के लिए नियमित रूप से और मन लगाकर पढ़ाई करती थी। सुबह-शाम दोनों ही समय वह पढ़ाई करती थी।
इसके अलावा जो पढ़़ती थी, उसका रिवीजन भी करती थी। दीक्षा के अनुसार पढ़ाई और इस सफलता में उसे सभी का सहयोग प्राप्त हुआ। कोरोना के चलते स्कूल बंद रहने और पढ़ाई प्रभावित होने की भरपाई दीक्षा ने ऑनलाइन और डिजीलेप से पढ़ाई करके की। नीचे दिए वीडियो में सुनिएं दीक्षा की सफलता की कहानी, उसी की जुबानी…