बैतूल। माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा घोषित वार्षिक परीक्षा परिणाम में भारत भारती आवासीय विद्यालय के दो छात्रों ने कक्षा 12वीं में जिले की प्रवीण्य सूची में अपना नाम दर्ज कर विद्यालय को गौरवान्वित किया है। विद्यालय के 12वीं कक्षा के कृषि संकाय के छात्र तुषार मंडल और शिवम चढोकार ने 500 में से 451 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इसी तरह कक्षा 10वीं के घोषित परीक्षा परिणामों में विद्यालय की छात्रा प्रतिष्ठा जोशी ने 91% अंक प्राप्त किये। विद्यालय के कुल परीक्षा परिणाम में कक्षा 12वीं का 96% एवं 10वीं का परीक्षा परिणाम 93.47% रहा। छात्र-छात्राओं की इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्राचार्य गोविंद कारपेंटर, भारत भारती शिक्षा समिति के सचिव मोहन नागर सहित विद्यालय आचार्य परिवार ने इनको शुभकामनाएं दी और उज्जवल भविष्य की कामना की है।