MP Board 5th 8th Result 2024: राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा आज बोर्ड की कक्षा 5वीं और 8वीं का रिजल्ट आज 23 अप्रैल 2024 को जारी कर दिया गया है। जिन छात्रों ने इस साल बोर्ड परीक्षा दी है, RSKMP की आधिकारिक वेबसाइट rskmp.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते है। रिजल्ट आज सुबह 11.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए घोषित कर दिया है। स्कोरकार्ड एक घंटे बाद दोपहर 12.30 बजे जारी होगा। स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट के अलावा QR कोड के जरिए भी अपने रिजल्ट चेक कर सकते हैं। ऐसे करें रिजल्ट चेक….
स्टूडेंट्स को मिलेगा पूरक परीक्षा में भी बैठने का मौका
(MP Board 5th 8th Result 2024)
एमपी बोर्ड ने कक्षा 5 की परीक्षाएं 6 मार्च और 14 मार्च को आयोजित की गई थी। एग्जाम एक ही शिफ्ट में सुबह 9 बजे से 11:30 बजे तक आयोजित किया गया था। कक्षा 5वीं और 8वीं की परीक्षा में पास होने के लिए छात्र को कम से कम 33 फीसदी नंबर प्राप्त करने होंगे। स्टूडेंट्स को पूरक परीक्षा में भी बैठने का अवसर दिया जाएगा।
- यह भी पढ़ें: LIC Vs Post Office: LIC और पोस्ट ऑफिस की ये स्कीम से निवेशकों को हो रहा जबरदस्त फायदा, जानें कौन-सी है बेस्ट?
इन चीजों की पड़ेगी जरूरत (MP Board 5th 8th Result 2024)
MP Board 5th, 8th Result Direct Link एक्टिव होने के बाद, छात्र एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर अपनी प्रोविजनल मार्कशीट चेक कर सकेंगे। इसके लिए छात्रों को अपने रोल नंबर और एप्लीकेशन नंबर की जरूरत पड़ेगी। याद रखें यह छात्र की प्रोविजनल मार्कशीट होगा। ओरिजनल मार्कशीट, रिजल्ट जारी होने के बाद स्कूल से प्राप्त होगी।
कक्षा 5वीं और 8वीं बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम
https://twitter.com/schooledump/status/1782447811315052563?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1782447811315052563%7Ctwgr%5E1f7c3bc50aaf1fa553c30c75744e59c27217338b%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fm.dailyhunt.in%2Fnews%2Findia%2Fhindi%2Ftv9bharatvarsh-epaper-dh6d40cdb28e0940909294626070923044%2Fmpboard5th8thresult2024aajhogajariqrkodsebhikarsakatehaichekjanekaise-newsid-n602582158
ऐसे करें चेक (MP Board 5th 8th Result 2024)
- RSKMP की आधिकारिक वेबसाइट rskmp.in पर जाएं।
- अब 5th Result 2024 और 8th Result 2024 के लिंक पर ।
- रोल नंबर आदि मांगी गई जानकारी को दर्ज करें।
- स्कोरकार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
- यह भी पढ़ें: Loksabha Chunav 2024 : बैतूल संसदीय क्षेत्र में 8 प्रत्याशी चुनाव मैदान में, बसपा प्रत्याशी को चुनाव चिन्ह आवंटित
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇