MP Atithi Shikshak News: मध्यप्रदेश के स्कूलों में अतिथि शिक्षकों को अब नहीं हटाया जाएगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस पर नाराजगी जताई थी। सीएम चौहान ने बुधवार को बुरहानपुर में आयोजित सभा के दौरान मंच से कहा कि अतिथि शिक्षकों को हटाया नहीं जाएगा, उन्हें सेवा में रखने का काम जारी रहेगा। इसके बाद स्कूल शिक्षा विभाग ने आदेश स्थगित कर दिया है। इस संबंध में संशोधित आदेश बुधवार रात जारी कर दिया।
स्कूल शिक्षा विभाग के संचालक डीएस कुशवाहा ने आदेश में कहा है कि अतिथि शिक्षकों को हटाने संबंधी जारी किया गया आदेश स्थगित किया जाता है। मुख्यमंत्री चौहान द्वारा सितंबर महीने में की गई घोषणा के विपरीत आदेश जारी करने की बात कही गई थी।
जारी आदेश में लिखा था कि संचालनालय के पत्र क्रमांक 776 दिनांक 2 फरवरी 2023 के अनुसार नियमित शिक्षकों उपस्थिति उपरांत आमंत्रित किये गये अतिथि शिक्षकों के ऑनलाइन बिल जनरेट कर कार्यमुक्त करने के निर्देश दिये गये थे।
विद्यालय में उपस्थिति उपरांत भी संकुल प्राचार्यों द्वारा अतिथि शिक्षकों को जेम्स पोर्टल से कार्यमुक्त नहीं किया गया है जो कि शासनादेशों की अवहेलना एवं घोर अनियमितता का द्योतक है। जबकि मुख्यमंत्री ने जो ऐलान किया था जिलों में उसी का पालन किया जा रहा था। बावजूद इसके इस तरह का आदेश निकाला गया। हालांकि अपनी गलती पता चलने पर इस आदेश का स्थगित भी कर दिया।
डीपीआई ने 24 घंटे के अंदर बदला अपना आदेश (MP Atithi Shikshak News)
मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार डायरेक्टर डीपीआई डीएस कुशवाह ने 24 घंटे के अंदर यूटर्न लेते हुए अपना आदेश बदल दिया 4 अक्टूबर बुधवार को एक नया सर्कुलर जारी किया है। जिसमें लिखा गया कि 3 अक्टूबर 2023 के द्वारा दिए गए निर्देशों का क्रियान्वयन आगामी आदेश तक स्थगित किया जाता है। इस आदेश के बाद अब मध्य प्रदेश में किसी भी ट्रांसफर या प्रमोशन के कारण किसी नियमित शिक्षक के आ जाने पर अतिथि शिक्षक को कार्य मुक्त नहीं किया जाएगा।