Mp Assembly News: पिंक साड़ी पहन नए गेटअप में नजर आईं पोलिंग बूथ में ये मैडम, लुक देखते ही टिकी रह गईं नजरें

By
On:
Mp Assembly News: पिंक साड़ी पहन नए गेटअप में नजर आईं पोलिंग बूथ में ये मैडम, लुक देखते ही टिकी रह गईं नजरें
Mp Assembly News: पिंक साड़ी पहन नए गेटअप में नजर आईं पोलिंग बूथ में ये मैडम, लुक देखते ही टिकी रह गईं नजरें

Mp Assembly News: मध्‍य प्रदेश के विधानसभा चुनाव (Mp Assembly News) के दौरान पोलिंग एजेंट बनी एक टीचर खूब वायरल हो रही है। दरअसल, विराज नीमा नाम की यह महिला एक स्कूल टीचर है, जो लोकतंत्र के महापर्व में अपनी जिम्मेदारी निभाने एमपी के खरगोन शहर के पीजी कॉलेज में पहुंची थी। जब वह यहां से चुनावी सामग्री लेकर बाहर निकली तो हर किसी की निगाहें उन पर जाकर टिक गईं। पिंक साड़ी, मैचिंग ब्लाउज, माथे पर लाल बिंदी, आंखों पर काला चश्मा और हाथों में स्टाइलिश घड़ी पहने यह महिला किसी हीरोइन या मॉडल से कम नहीं लग रही थी, जिसने भी महिला को देखा बस देखता ही रह गया। विराज नीमा के इस ग्लैमरस अंदाज ने यूपी की पीली साड़ी और काले चश्मे वाली रीना द्विवेदी की याद ताजा कर दी।

Mp Assembly News: पिंक साड़ी पहन नए गेटअप में नजर आईं पोलिंग बूथ में ये मैडम, लुक देखते ही टिकी रह गईं नजरें
Mp Assembly News: पिंक साड़ी पहन नए गेटअप में नजर आईं पोलिंग बूथ में ये मैडम, लुक देखते ही टिकी रह गईं नजरें

स्कूल टीचर हैं नीमा (Mp Assembly News)

नीमा सीएम राइज स्कूल बिस्टान में प्राइमरी टीचर हैं। उनकी ड्यूटी विधानसभा चुनाव 2023 (Mp Assembly News) के लिए खरगौन के नूतन नगर क्षेत्र के स्कूल में लगी है। उन्हें P3 मतदान कर्मी बनाया गया है। उन्होंने अपने इस स्टाइलिश अंदाज को लेकर बताया कि इसमें कुछ भी गलत नहीं है। पुरुषवादी समाज में महिलाओं की अपनी पहचान होनी चाहिए। उन्हें तो पुरुषों से ज्यादा एक्टिव नजर आना चाहिए।

दरअसल, 17 नवंबर को मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव (Mp Assembly News) के लिए मतदान होना है। गुरुवार को मतदान कर्मी ईवीएम और मतदान सामग्री लेकर मतदान केंद्रों की तरफ रवाना हो गए हैं। खरगौन में भी पोलिंग अधिकारी विराज नीमा पिंक साड़ी और ब्लैक चश्मा पहनकर सामग्री लेने पहुंची थीं। ईवीएम लेकर जब वे बाहर निकलीं तो बिल्कुल अलग दिख रही थीं। इस दौरान सबकी नजरें उन पर ठहर गईं। अब नीमा का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Mp Assembly News: पिंक साड़ी पहन नए गेटअप में नजर आईं पोलिंग बूथ में ये मैडम, लुक देखते ही टिकी रह गईं नजरें
Mp Assembly News: पिंक साड़ी पहन नए गेटअप में नजर आईं पोलिंग बूथ में ये मैडम, लुक देखते ही टिकी रह गईं नजरें

पहले भी निभा चुकी हैं जिम्मेदारी (Mp Assembly News)

वीरा नीमा बताती हैं कि यह चुनाव लोकतंत्र का महापर्व है। इसमें शत प्रतिशत मतदान हो सके, इसके लिए पूरी जिम्मेदारी के साथ वह अपनी ड्यूटी निभा रही हैं। पहले भी निर्वाचन में उनकी ड्यूटी लग चुकी है। चुनावी ड्यूटी में पूरी मेहनत और लगन के साथ वह काम करती हैं। वहीं अपने ग्लैमरस लुक को लेकर उनका कहना है कि हर महिला की अपनी एक अलग पहचान होनी चाहिए। यही वजह है कि वह अपने पहनावे पर खास तौर पर ध्यान देती हैं।

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

Mp Election 2023

For Feedback - feedback@example.com

Related News