Mouni Roy Saree Looks: साड़ी में मिलेगा एक अलग ही लुक, ट्राय करें मौनी रॉय की ये ट्रेंडी साड़ी

By
On:
Mouni Roy Saree Looks: साड़ी में मिलेगा एक अलग ही लुक ट्राय करे मौनी रॉय का ये ट्रेंडी साड़ी लुक
Source: Credit – Social Media

Mouni Roy Saree Looks | Mouni Roy Floral Saree: फ्लोरल साड़ी इन दिनों काफी ट्रेंड में है। मौनी रॉय ने हर लुक में साड़ी को ट्रेंड करके दिखाया है। शादी हो या किसी भी तरह की पार्टी हर जगह अपने आप को खूबसूरत और अलग दिखाने के लिए अच्‍छी ड्रेसेस को पहनना पसंद करती है और उसमें महिलाओं की सबसे पहली पसंद साड़ी होती है। क्‍योंकि साड़ी मे हर कोई खूबसूरत लगता है। चाहें वेस्टर्न हो या ट्रेडिशनल, मौनी हर लुक में बेहद कमाल की लगती हैं। मौनी रॉय के इन ब्यूटीफुल साड़ी और लहंगा लुक्स की तस्वीरों से वेडिंग सीजन के लिए आप भी टिप्स लेकर कमाल की लग सकती हैं।

Mouni Roy Saree Looks: साड़ी में मिलेगा एक अलग ही लुक ट्राय करे मौनी रॉय का ये ट्रेंडी साड़ी लुक
Source: Credit – Social Media

परफेक्ट साड़ी (Mouni Roy Saree Looks)- मौनी रॉय ने इस तस्वीर में प्रिंटेड साड़ी पहनी हुई है। फ्लोरल साड़ी एक्ट्रेस पर काफी सुंदर लग रही हैं। अगर आप ट्रेडिशनल आउटफिट्स वियर करना चाहती हैं तो इस तरह की साड़ी एकदम परफेक्ट है।

Source: Credit – Social Media

सीक्वेंस वर्क साड़ी- इस वर्क में साड़ी से लेकर लहंगा तक बेहद खूबसूरत दिखता है। मौनी रॉय भी सीक्वेंस वर्क साड़ी पहने हुए बेहद खूबसूरत लग रही हैं। ब्लश पिंक साड़ी में वह बेहद ग्लैमरस दिख रही हैं, जिसके साथ उन्होंने मेकअप लुक भी ग्लॉसी रखा है, जो साड़ी के साथ मैच कर रहा है। पार्टी में आप भी मौनी रॉय का यह साड़ी लुक ट्राई कर सकती हैं।

Mouni Roy Saree Looks: साड़ी में मिलेगा एक अलग ही लुक ट्राय करे मौनी रॉय का ये ट्रेंडी साड़ी लुक
Source: Credit – Social Media

रजवाड़ा साड़ी लुक- मौनी रॉय का यह साड़ी लुक बिल्कुल रजवाड़ों जैसा लग रहा है। इसमें मौनी ने पेस्टल हरे रंग की साड़ी को पहना है। मैचिंग डायमंड इयररिंग, बैंगल और रजवाड़ा मांग टीका के साथ अपनी साड़ी को स्टाइल किया है। आप इसे शादी में रिक्रिएट कर सकती हैं।

लाइफ स्टाइल अपडेट की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

For Feedback - feedback@example.com

Related News