Motorola Edge 50 Ultra: मोटोरोला मोबाइल बाजार में जल्द ही अपना नया हैंडसेट लॉन्च करने वाला है। इसका नाम Edge 50 Ultra है, जो पावरफुल स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 प्रोसेसर और 125W की फास्ट चार्जिंग से लैस होगा। इसके साथ ही 50MP का कैमरा और बैटरी भी दमदार हैं। कंपनी का यह लेटेस्ट फोन 16 अप्रैल को लॉन्च हो सकता है। इससे पहले कपंनी ने हाल ही में अपने नए स्मार्टफोन Motorola Edge 50 Pro को मार्केट में पेश किया था। आइए जानते है Motorola Edge 50 Ultra के धांसू फीचर्स के बारे में…
इन फीचर्स के साथ लॉन्च होगा फोन
लीक के अनुसार कंपनी इस फोन में 144Hz के रिफ्रेश रेट के साथ हाई-रेजॉलूशन डिस्प्ले देने वाली है। यह डिस्प्ले कर्व्ड एज और सेंटर पंच-होल डिजाइन के साथ आ सकता है। फोन का डिजाइन मेटल मिडिल फ्रेम और ग्लास बैक वाला हो सकता है।
फोन में फोटोग्राफी के लिए एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे मिलेंगे। इनमें 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा शामिल होगा और इसके सेंसर का साइज 1/1.3 होगा। बैक पैनल पर कंपनी 75mm का एक टेलिफोटो लेंस भी देगी। यह 3.2x ऑप्टिकल जूम को सपोर्ट करेगा। इसके अलावा फोन में आपको एक अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस भी देखने को मिलेगा।
इतनी मिल रही मैमोरी
फोन 12जीबी तक की रैम से लैस होगा। प्रोसेसर के तौर पर इसमें पावरफुल स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 चिपसेट दिया जाएगा। गीकबेंच के सिंगल-कोर टेस्ट में इस फोन को 1947 पॉइंट और मल्टी-कोर टेस्ट में 5149 पॉइंट मिले हैं।
एंड्रॉइड हेडलाइंस की रिपोर्ट की मानें तो, मोटोरोला एज 50 अल्ट्रा को तीन रंगों- बेज, ब्लैक और पीच फज में लॉन्च किया जाएगा।
फास्ट चार्जिंग के साथ बड़ी बैटरी
फोन को पावर देने के लिए इसमें 4500mAh की बैटरी दी जा सकती है। यह बैटरी 125 वॉट की वायर्ड और 50 वॉट की वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेगी बताते चलें कि कंपनी 16 अप्रैल को भारत में अपनी G सीरीज के नए स्मार्टफोन- मोटोरोला G64 5G को लॉन्च करने वाली है।
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇