Motorola Edge 50 Fusion: मोटोरोला ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Motorola Edge 50 Fusion लॉन्च किया है। ये कंपनी का नया मिड रेंज बजट फोन है, जो pOLED कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आता है। स्मार्टफोन Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें 12GB तक RAM का विकल्प दिया गया है।
- यह भी पढ़ें: Scooty ka Desi Jugad : ‘जुगाड़ वाले बाबा’ धूप से बचने के लिए लगाया गजब का दिमाग, देखें वीडियो
Motorola Edge 50 Fusion Specifications
डिस्प्ले: फोन में 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच की फुल-एचडी प्लस ओलेड डिस्प्ले दी गई है। ये फोन 360 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट और 1600 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ उतारा गया है।
प्रोसेसर: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए फोन में स्नैपड्रैगन 7s जेनरेशन 2 प्रोसेसर के साथ ग्राफिक्स के लिए ऐड्रेनो 710 जीपीयू का इस्तेमाल हुआ है।
कैमरा सेटअप: फोन के पिछले हिस्से में 50 मेगापिक्सल Sony LYT-700C कैमरा सेंसर, साथ में 13 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरा सेंसर दिया गया है। फोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा सेंसर मिलता है।
बैटरी क्षमता: 68 वॉट फास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ 5000 एमएएच की दमदार बैटरी फोन में जान फूंकने के लिए दी गई है।
Motorola Edge 50 Fusion Price in India
Motorola Edge 50 Fusion को भारत में 22,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। यह कीमत इस फोन के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की है। वहीं इस फोन के 12GB और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये है। इस फोन को मोटोरोला की ऑफिशियल वेबसाइट और Flipkart से खरीदा जा सकता है।
22 मई 2024 से यह फोन ऑफलाइन भी बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड्स और EMI के जरिए इस फोन पर 2 हजार रुपये का डिस्काउंट हासिल किया जा सकता है।
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇