Moto G14: सिर्फ 9999 में मोटोरोला लाया सबसे शानदार फोन, फीचर्स जान खरीदने लगी लोगों की भीड़

By
On:
Moto G14: सिर्फ 9999 में मोटोरोला लाया सबसे शानदार फोन, फीचर्स जान खरीदने लगी लोगों की भीड़
Source: Credit – Social Media

Moto G14: भारत में Motorola ने बजट सेगमेंट में अपना एक नया मोटो जी14 (Moto G14) स्मार्टफोन लॉन्च किया है। Moto G14 स्मार्टफोन Moto G13 का अपग्रेडेड वेरिएंट है। इस फोन को काफी समय से फ्लिपकार्ट पर टीज किया जा रहा है। इस सस्ते स्मार्टफोन का प्राइस 10 हजार से कम है। Moto G14 में 4 जीबी रैम, FHD+ डिस्प्ले, 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं। आइए जानते हैं मोटो जी14 (Moto G14) की कीमत, अवेबिलिटी और फीचर्स….

Moto G14: सिर्फ 9999 में मोटोरोला लाया सबसे शानदार फोन, फीचर्स जान खरीदने लगी लोगों की भीड़
Source: Credit – Social Media

Moto G14 के फीचर्स

इसमें 6।5 इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज है। इसमें डॉल्बी एटमस सपोर्ट दिया गया है। यह फोन यूनिसॉक T616 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है। इसमें 4 जीबी की रैम दी गई है। साथ ही 128 जीबी स्टोरेज दी गया है। इसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1टीबी तक बढ़ाया जा सकेगा। यह फोन एंड्रॉइड 13 पर काम करता है जिसे आगे चलकर एंड्रॉइड 14 का अपडेट भी दिया जाएगा। इसमें डुअल सिम और साइड फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे सोपोर्ट भी मिलेंगे।

धूल और पानी प्रतिरोध के लिए फोन को IP52 रेटिंग दी गई है। इसमें 5,000mAh की बैटरी होगी, जिसके साथ 20W तक की स्पीड का चार्जर दिया जा सकता है। दावा है कि फुल चार्ज करने पर फोन 94 घंटे तक का म्यूजिक प्लेटाइम प्रदान करता है। इस फोन के कनेक्टिविटी ऑप्शन की बात करें तो इसके साथ 4G LTE, डुअल बैंड वाई-फाई, जीपीएस, ए-जीपीएस, 3.5 मिमी हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट का सपोर्ट है। फोन की मोटाई सिर्फ 7.99एमएम है।

Moto G14: सिर्फ 9999 में मोटोरोला लाया सबसे शानदार फोन, फीचर्स जान खरीदने लगी लोगों की भीड़
Source: Credit – Social Media

फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो नए मोटो फोन के बैक पैनल पर एलइडी फ्लैश से लैस डुअल रियर कैमरा दिया गया है जिसमें 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर और एक मैक्रो लेंस मौजूद है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Motorola Moto G14 की कीमत

Motorola Moto G14 के 4GB + 128GB मेमोरी वैरिएंट की कीमत 9,999 है। इसे स्टील ग्रे या स्काई ब्लू रंग विकल्पों में लिया जा सकता है। यह डिवाइस आज से फ्लिपकार्ट पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। यह 8 अगस्त से मोटोरोला इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट, फ्लिपकार्ट और रिटेल स्टोर्स पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।

For Feedback - feedback@example.com

Related News