Most Funny Shayari in Hindi | शायरी का दौर कभी पुराना नहीं होता। शायरी वह शौक है, जो आज के डिजिटल युग में भी कम न हुआ। बस उसका अंदाज़-ए-बयां ज़रूर बदल गया। यूं तो शायरी कई किस्म की होती हैं। कुछ प्यार में डूबी तो कुछ दर्द से भरी, कोई पिया की याद में भीगी हुई तो कोई व्यंग के रूप में कसी हुई। मगर इन सबके बीच जो सबसे ज्यादा पसंद की जाती है, वह है फनी शायरी (funny shayari in hindi)।
जी हां, मजाकिया फनी शायरी (shayari in hindi funny) का अपना अलग ही एक अंदाज होता है। यह गुदगुदाती भी है और सामने वाले पर हंसते-हंसाते तंज भी कस देती है। हम यहां आपके लिए मजेदार फनी शायरी (very very funny shayari in hindi) की एक लंबी फेहरिस्त लेकर आये हैं।
आपकी स्माइल ने सारा सिस्टम हिला दिया,
कोमा से जागे मरीज को परमानेंट सुला दिया।
उम्र की राह में जज्बात बदल जाते है,
वक़्त की आंधी में हालात बदल जाते है,
सोचता हूँ कि काम कर-कर के रिकॉर्ड तोड़ दूँ,
पर ऑफिस आते आते ख़यालात बदल जाते है..!!
धोखा मिला जब प्यार में हमे, ज़िन्दगी में उदासी छा गयी,
सोचा था छोड़ देंगे प्यार करना, पर आज मोहल्ले में दूसरी आ गयी।
भगवान का दिया हुआ सब कुछ है तौलिया है,
साबुन है, बाल्टी है, डब्बा है, पानी है.. पर नहाने की हिम्मत नहीं है!
तुम्हारी शायरी बड़ी है फाइरी,
तुम्हारी शायरी बड़ी है फाइरी,
दिल करता है जल जाये
तुम्हारी शायरी वाली डायरी..!!
नींद आती है तो एक ख्वाब आता है,
ख्वाब में इक लड़की आती है,
और पीछे उसका बाप आता है,
फिर क्या फिर ना नींद आती है ना ख्वाब आता है..!!
- Also Read : UPI Cash Deposit | अब बैंक जाने की झंझट खत्म, मोबाइल के जरीए ATM में होंगे पैसे जमा, यहां जानें कैसे
अर्ज किया है वो तुम्हें DP दिखाकर गुमराह करेगी,
मगर तुम आधार कार्ड पर अड़े रहना..!!
पी लेंगे तुम्हारा हर एक आंसू,
कभी अपनी महफ़िल में बैठाकर तो देखो,
- Also Read : Whatsapp Events : दोस्त करते हैं परेशान तो WhatsApp देगा सजा! 24 घंटे के लिए बैन होगा अकाउंट
मोहब्बत के खर्चो की बड़ी लंबी कहानी है,
कभी फिल्मी कहानी है तो कभी शोपिंग करनी है,
मास्टर रोज कहते हैं कि फीस के पैसे कहां हैं?
उसे समझाओ मैं कैसे की मुझे छोरी पटानी है!!
उमर की राह में जज्बात बदल जाते हैं,
वक्त की आंधी में हालात बदल जाते हैं,
सोचता हूं काम कर के रिकॉर्ड तोड़ दूं,
लेकिन कम्बख्त सैलरी देखते हैं ख्याल बदल जाते हैं..
इतना खुबसूरत कैसे मुस्कुरा लेते हो,
इतना कातिल कैसे शर्मा लेते हो,
कितनी आसान से जान ले लेते हो,
किसी ने सिखाया है.. या बचपन से ही कमीने हो?
- Also Read : Sarkari School Ka Video | गर्मी से राहत दिलाने सरकारी स्कूल के कमरे को बना दिया स्विमिंग पूल
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇