Most Funny Shayari in Hindi | आपकी स्माइल ने सारा सिस्टम हिला दिया….

Most Funny Shayari in Hindi | शायरी का दौर कभी पुराना नहीं होता। शायरी वह शौक है, जो आज के डिजिटल युग में भी कम न हुआ। बस उसका अंदाज़-ए-बयां ज़रूर बदल गया। यूं तो शायरी कई किस्म की होती हैं। कुछ प्यार में डूबी तो कुछ दर्द से भरी, कोई पिया की याद में भीगी हुई तो कोई व्यंग के रूप में कसी हुई। मगर इन सबके बीच जो सबसे ज्यादा पसंद की जाती है, वह है फनी शायरी (funny shayari in hindi)।

जी हां, मजाकिया फनी शायरी (shayari in hindi funny) का अपना अलग ही एक अंदाज होता है। यह गुदगुदाती भी है और सामने वाले पर हंसते-हंसाते तंज भी कस देती है। हम यहां आपके लिए मजेदार फनी शायरी (very very funny shayari in hindi) की एक लंबी फेहरिस्त लेकर आये हैं।

आपकी स्माइल ने सारा सिस्टम हिला दिया,
कोमा से जागे मरीज को परमानेंट सुला दिया।

उम्र की राह में जज्बात बदल जाते है,
वक़्त की आंधी में हालात बदल जाते है,
सोचता हूँ कि काम कर-कर के रिकॉर्ड तोड़ दूँ,
पर ऑफिस आते आते ख़यालात बदल जाते है..!!

धोखा मिला जब प्यार में हमे, ज़िन्दगी में उदासी छा गयी,
सोचा था छोड़ देंगे प्यार करना, पर आज मोहल्ले में दूसरी आ गयी।

भगवान का दिया हुआ सब कुछ है तौलिया है,
साबुन है, बाल्टी है, डब्बा है, पानी है.. पर नहाने की हिम्मत नहीं है!

तुम्हारी शायरी बड़ी है फाइरी,
तुम्हारी शायरी बड़ी है फाइरी,
दिल करता है जल जाये
तुम्हारी शायरी वाली डायरी..!!
नींद आती है तो एक ख्वाब आता है,
ख्वाब में इक लड़की आती है,
और पीछे उसका बाप आता है,
फिर क्या फिर ना नींद आती है ना ख्वाब आता है..!!

अर्ज किया है वो तुम्हें DP दिखाकर गुमराह करेगी,
मगर तुम आधार कार्ड पर अड़े रहना..!!

पी लेंगे तुम्हारा हर एक आंसू,
कभी अपनी महफ़िल में बैठाकर तो देखो,

मोहब्बत के खर्चो की बड़ी लंबी कहानी है,
कभी फिल्मी कहानी है तो कभी शोपिंग करनी है,
मास्टर रोज कहते हैं कि फीस के पैसे कहां हैं?
उसे समझाओ मैं कैसे की मुझे छोरी पटानी है!!

Most Funny Shayari in Hindi | आपकी स्माइल ने सारा सिस्टम हिला दिया....
Most Funny Shayari in Hindi | आपकी स्माइल ने सारा सिस्टम हिला दिया….

उमर की राह में जज्बात बदल जाते हैं,
वक्त की आंधी में हालात बदल जाते हैं,
सोचता हूं काम कर के रिकॉर्ड तोड़ दूं,
लेकिन कम्बख्त सैलरी देखते हैं ख्याल बदल जाते हैं..

इतना खुबसूरत कैसे मुस्कुरा लेते हो,
इतना कातिल कैसे शर्मा लेते हो,
कितनी आसान से जान ले लेते हो,
किसी ने सिखाया है.. या बचपन से ही कमीने हो?

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment