Moradabad Viral Video उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में तीसरे चरण में 7 मई को मतदान कराया गया था। मतदान के दौरान एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें संभल लोकसभा सीट पर मतदान करने के लिए 12 साल की नाबालिग बच्ची मतदान केंद्र पर पहुंची थी। यहां पर तैनात सेक्टर मजिस्ट्रेट ने उसे रोक दिया। बच्ची आधार कार्ड से वोट डालने आई थी, लेकिन उसे रोक दिया गया।
जब नाबालिग बच्ची से जानकारी ली गई तो बच्ची ने बताया की उसका नाम मतदाता सुची में है। बच्ची ने पुलिस को बताया की उसके घर पर वोटिंग की स्लिप आई थी। इसके बाद वह मतदान करने के लिए मतदान केंद्र पर पहुंचे हैं। फिलहाल बच्ची को रोक दिया गया था। बच्ची का वीडियो बीजेपी यूपी के एक्स अकाउंट से पोस्ट किया गया था। निर्वाचन आयोग ने मामले का संज्ञान लिया है। मुरादाबाद जनपद में जिलाधिकारी ने पूरे प्रकरण में जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
भल के बूथ संख्या 398 का मामला
संभल लोकसभा चुनाव में मतदान के दौरान नाबालिग बच्ची के वोट डालने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो का संज्ञान जिला अधिकारी मुरादाबाद मानवेंद्र सिंह ने लिया है। मानवेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की संभल लोकसभा क्षेत्र के कुंदरकी विधानसभा में बूथ संख्या 398 में एक बच्ची का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।
कक्षा 8 में पढ़ती है बच्ची
वायरल वीडियो में बच्ची ने बताया की वह कक्षा 8 में पढ़ रही है। उसकी उम्र 12 साल है, जबकि उसका नाम निर्वाचन लिस्ट में है। आधार कार्ड के माध्यम से 12 साल की बच्ची वोट डालने के लिए मतदान केंद्र पर पहुंची थी। अब ये जांच का विषय है की आखिर कैसे एक 12 साल की बच्ची का नाम वोटर लिस्ट में आ गयाv इस पूरे प्रकरण में कौन लोग शामिल हैं।
आधार कार्ड को लेकर भी मिली शिकायत
इसके साथ ही प्रशासन की टीम को आधार कार्ड को लेकर भी शिकायत मिली है। ज्यादातर मतदाता आधार कार्ड लेकर वोटिंग के लिए आते हैं और बाकी कामों में भी आधार कार्ड इस्तेमाल होता है। इसके साथ ही एक शिकायत और मिली है की बड़ी संख्या में आधार कार्ड बनाए गए हैं। प्रशासन का कहना है की आधार कार्ड बनाने के मामले में भी जांच करवाई जाएगी। अगर कोई भी कमी पाई जाएगी तो उस पर कार्यवाही होगी।
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहेbetulupdate.comसे | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करेंbetulupdate.com