Monthly Income Scheme: पोस्ट ऑफिस मैं आम लोगों के लिए एक से बढ़कर एक स्कीम है कई ऐसी स्कीमें जिससे आप अच्छा लाभ ले सकते है। इस साल आए केंद्रीय बजट में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पोस्ट ऑफिस की स्कीम को लेकर कई ऐलान किए जिसके कारण या इसके पहले से और ज्यादा आकर्षक हो चुकी है जनवरी माह 2023 के लिए ब्याज दर को बढ़ाकर 7.1% कर दिया गया है जो पहले 6.6% थी।
मंथली इनकम स्कीम ऐसी योजना है, जिसमें आपको बचत पर अच्छा ब्याज मिल जाता है। आपको इसमें एक ही बार ही निश्चित राशि निवेश करना पड़ता है। इसके बाद हर महीने ब्याज के रूप में अच्छी इनकम पाई जा सकती है। इस योजना में राशि का लॉक इन पीरियड 5 साल का होता है और जब मेरी छुट्टी होती है। इसके बाद निवेश की राशि को निकाला जा सकता है।
केंद्रीय बजट के दौरान वित्त मंत्री ने की घोषणा के अनुसार योजना में एकल खाते के लिए अधिकतम निवेश 4.50 लाख से बढ़ाकर 9 लाख कर दिया गया है। वहीं संयुक्त खाते के लिए जाकर 15 लाख कर दिया गया है। 15 लाख के निवेश के बाद ब्याज के रूप में आप ₹8875 यानी लगभग ₹9000 मंथली इनकम मिलने लगेगी। सिंगल अकाउंट के तहत ₹9 लाख निवेश करने पर ब्याज के तौर पर ही ₹5325 मासिक आय प्राप्त होगी।
इस योजना का लाभ कोई भी निवेशक 18 साल बाद उठा सकता है। यदि आप 1 साल बाद आप अपना पैसा निकालना चाहते हैं तो आपको यह राशि नहीं दी जाएगी। मगर आप 3 से 5 साल के बीच में रकम निकालते हैं तो कुल मूलधन राशि में से 1 फीसदी काटकर पैसा वापस किया जाता है।
डाकघर के किसी भी नजदीकी शाखा में जाकर योजना का लाभ उठाया जा सकता है। इसके लिए आपको कुछ दस्तावेज की जरूरत पड़ेगी, जो इस प्रकार हैं – आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, पैन कार्ड और आय प्रमाण पत्र।
मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।