Money Vastu tips: अमीर बनना कौन नहीं चाहता है, लेकिन पैसों को लेकर की जाने वाली कई गलतियों की वजह से मेहनत करने के बावजूद पैसा टिकता नहीं है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यदि आप भी ये गलतियां करते हैं तो आप कभी भी अमीर नहीं बन सकेंगे। कहा जाता है कि जितने भी अमीर लोग हैं वे पैसों को लेकर ये गलतियां (Money Vastu tips) नहीं करते हैं और इसी वजह से वह और भी ज्यादा रईस बनते जाते है।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यह गलतियां करने से धन की देवी लक्ष्मी नाराज हो जाती है। यही कारण है कि कितनी भी मेहनत करने के बावजूद पैसा टिकता नहीं है। चलिए आज हम आपको बताते हैं छोटी-छोटी गलतियों के बारे में, जिन्हें हमें नहीं करना चाहिए।
पैसों को साफ़ सुथरी जगहों पर रखें
पैसों को लक्ष्मी का रूप माना जाता है, ऐसे में आप अपनी मेहनत की कमाई को हमेशा साफ-सुथरी जगह पर रखें। क्योंकि मां लक्ष्मी को साफ-सफाई बहुत पसंद है।
झूठ-फरेब की कमाई
कई लोग गलत तरीके से या बोलचाल की भाषा में कहें तो चोरी, डकैती सहित दूसरों को झूठ फरेब करके पैसा कमाते हैं। ऐसे लोगों से मां लक्ष्मी कभी प्रसन्न नहीं होती हमेशा और ऐसा पैसा आपके पास आता तो है लेकिन ज्यादा दिन नहीं टिकता।
नोट गिनते समय थूक लगाना
जो लोग पैसे गिनते समय नोट पर थूक लगाते हैं, मां लक्ष्मी उनसे रूठ जाती है। पुराणों में इसे बहुत ही अशुभ माना गया है। थूक लगाकर पैसे की गिनती करने से धन की देवी लक्ष्मी का अनादर होता है और इसी वजह से इंसान कंगाल हो जाता है।
फेंक कर पैसे देना
अगर आप किसी को पैसा दे रहे हैं तो कभी भी फेंक कर पैसा ना दें, ऐसा करने से मां लक्ष्मी नाराज हो जाती है और घर में कंगाली छाने लगती है। जिस तरह व्यक्ति पैसा संभालकर रखता है उतनी ही इज्जत के साथ उसे दूसरों को भी देना चाहिए।
disclaimer: ऊपर दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं के आधार पर प्रस्तुत की गई है। इसके शत प्रतिशत सही और सटीक होने की हम पुष्टि नहीं करते।