Mohan Cabinet Meeting: गेहूं की खरीदी पर 125 रुपये प्रति क्विंटल बोनस देगी मप्र सरकार, लोकसभा चुनाव के पहले कैबिनेट की अंतिम बैठक में निर्णय

Mohan Cabinet Meeting: मप्र की डॉ. मोहन यादव के नेतृत्‍व वाली सरकार ने किसानों को बड़ी सौगात दी है। लोकसभा चुनाव के पहले आज मप्र कैबिनेट की अंतिम बैठक का आयेाजन किया गया। इसमें कई निर्णय लिए गए। बैठक के दौरान लिए गए निर्णयों में सबसे महत्‍वपूर्ण निर्णय किसानों के लिए लिया गया है। किसानों को अब गेहूं की खरीदी करने पर सरकार की तरफ से 125 रुपए प्रति क्‍िवंटल के हिसाब से बोनस दिया जाएगा।
यहां वीडियो में देखें कौन-कौन से निर्णय लिए गए…

Mohan Cabinet Meeting: कैबिनेट की बैठक में इन फैसलों पर लगी मुहर :-

  • धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग का संचालन उज्जैन में स्थानांतरित होगा।
  • खाद के लिए 850 करोड़ रुपये की गारंटी सरकार मार्कफेड को देगी।
  • पूरे प्रदेश में साइबर तहसील लागू करने के निर्णय का अनुसमर्थन किया गया।
  • मध्य प्रदेश में 13 नर्सिंग महाविद्यालय खोले जाएंगे।
  • उज्जैन में मेडिकल कॉलेज और 100 बिस्तर के लिए अस्पताल लगभग 600 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई।
  • पीएम श्री एंबुलेंस सेवा का अनुमोदन कैबिनेट ने किया। जिसमें एक हेलीकॉप्टर और हवाई जहाज रहेगा। जिसके पास आयुष्मान का कार्ड होगा। उसे निश्शुल्क ले जाने की सुविधा होगी। मरीज कौन होगा, इसका निर्णय कलेक्टर सीएमओ करेंगे। यदि कोई व्यक्ति निजी अस्पताल में इलाज कराने जाएगा तो उसके लिए एक शुल्क रखा जाएगा।
  • गेहूं के उपार्जन के लिए 30 हजार करोड़ रुपये की प्रतिभूति होती की गारंटी सरकार ने दी है।
  • प्रदेश सरकार गेहूं के उपार्जन पर प्रति क्विंटल 125 रुपए का बोनस देगी। अभी 2 हजार 275 रुपये समर्थन मूल्य है उसके ऊपर यह राशि मिलेगी।
  • उज्जैन में आईआईटी इंदौर का कैंपस कॉलेज खोलने की स्वीकृति दी गई।
  • प्रधानमंत्री जनमन योजना के अंतर्गत बैगा, भारिया सहरिया के आवास पर विद्युतीकरण कराया जाएगा।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment