⇓ नवील वर्मा, शाहपुर (बैतूल)
MLA Ganga Uike : ऐसा नहीं है कि बड़े जनप्रतिनिधि बनने के बाद अपनी आस्था, श्रद्धा, संस्कृति और परंपराओं से लगाव बिल्कुल खत्म हो जाता है। जनप्रतिनिधि भी एक इंसान होते हैं। यही कारण है कि उनका इन सभी से पहले की तरह लगाव बना रहता है। विभिन्न धार्मिक आयोजनों में जनप्रतिनिधियों द्वारा भी भजन गाकर, नृत्य करके, गदा या तलवार घुमाकर सक्रिय रूप से हिस्सा लेने के वीडियो हम आए दिन देखते ही रहते हैं।
ऐसा ही एक वीडियो मध्यप्रदेश के बैतूल जिले से भी सामने आया है। यह वीडियो है बैतूल जिले की घोड़ाडोंगरी विधानसभा क्षेत्र की विधायक गंगाबाई उइके का। एक धार्मिक कार्यक्रम में वे पहुंचीं तो भजन गाकर अपनी आस्था व्यक्त करने से वे स्वयं को रोक नहीं पाईं। उन्होंने उक्त कार्यक्रम में एक नहीं बल्कि दो-दो भजन गाए। विधायक को भजन गाते हुए देख वहां मौजूद श्रद्धालु भी गदगद हो उठे और भक्तिभाव से वे भी झूम उठे।
जानकारी के मुताबिक घोड़ाडोंगरी ब्लॉक के ग्राम चारगांव में भाजपा नेता जगन्नाथ यादव के निवास पर शरद पूर्णिमा के शुभ अवसर पर संत सिंगाजी महाराज का निशान ध्वजा चढ़ाया गया। कार्यक्रम में क्षेत्र की विधायक गंगा उइके का अन्न, फल एवं गुड़ से तुलादान किया गया। कार्यक्रम इतना भक्तिभाव भरा था कि विधायक श्रीमती उइके भी स्वयं को भजन गाने से नहीं रोक सकी।
उन्होंने कार्यक्रम में दो भजन ‘मैना लड़ी बाई मैना लड़ी मेरो सैंया निकल गयो मैना लड़ी’ और ‘तेरी चुनर उड़ जाऊं रे पिया अर्जी लगाओ रे पिया जा चुंदर सकूबाई ने उड़ी’ बेहद भक्तिभाव के साथ गाए। बताया जाता है कि यह भजन संत सिंगाजी के हैं। उन्हें भजन गाते हुए देख सभी श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो गए और भजनों पर भक्तिभाव के साथ झूमने लगे।
इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश महतो, इंदल यादव, केउलाल यादव, राजू साहू भौंरा, नारायण मंडल, शिवनाथ यादव, मधु यादव, मुकेश यादव, गंगा प्रसाद यादव, नितेश राठौर, बीडी सिनोटिया एवं ग्राम के सभी गणमान्य ग्रामीण उपस्थित रहे।
यहां देखें विधायक गंगाबाई उइके द्वारा की गई भजनों की प्रस्तुति का वीडियो…⇓
- Read Also : DA-DR : केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों की बल्ले-बल्ले, बढ़ा डीए और डीआर
- Read Also : strawberry cultivation : स्ट्रॉबेरी की खेती से किसान हो गया मालामाल
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com