
Mithun Chakraborty Hospitalised: बॉलीवुड अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। बताया जा रहा है कि अभिनेता के सीने में अचानक तेज दर्द और बेचैनी होने लगी, जिसके चलते उन्हें तुरंत कोलकाता के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल उनका उपचार अभी जारी है। अभिनेता के स्वास्थ्य के संबंध में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है। अभिनेता के अस्पताल में भर्ती होने की खबर के बाद से ही फैंस उनकी सेहत ठीक होने की दुआएं मांग रहे हैं।
आपको बता दें कि रोजाना की तरह मिथुन चक्रवर्ती आज भी सुबह अपने काम में व्यस्त थे। उसी समय अचानक उन्हें हल्की-हल्की बेचैनी होने लगी। फिर सीने में दर्द उठा। उसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। फिलहाल उनका उपचार जारी है।

कब हुआ मिथुन चक्रवर्ती का स्वास्थ्य खराब (Mithun Chakraborty Hospitalised)
मिथुन चक्रवर्ती की तबीयत बिगड़ने की सूचना 10 फरवरी दिन शनिवार यानी आज करीब 10 बजे सामने आई है। अभिनेता के सीने में तेज दर्द उठा और उनके काफी बैचेनी होना है, इस कारण से उन्हें कोलकाता के निजी अस्पताल में ले जाना पड़ा है। जहां पर उनका इलाज किया जा रहा है। लेकिन एक्टर की तबीयत अब कैसी है इस बात की जानकारी नहीं दी गई है। एक्टर मिथुन चक्रवर्ती की उम्र लगभग 73 वर्ष की है।
अभिनेता ने अपने बेटे नमाशी के सोशल मीडिया के माध्यम से भी अपनी जीत पर प्रतिक्रिया व्यक्त की थी। सम्मान पर प्रतिक्रिया देते हुए मिथुन ने कहा- ‘बहुत खुशी, बहुत आनंद, सब कुछ मिलाकर एक ऐसी फीलिंग है जो मैं बयान नहीं कर सकता। बहुत तकलीफों के बाद जब इतना बड़ा सम्मान मिलता है तो उसकी फीलिंग ही कुछ और होती है।’
कब की मिथुन चक्रवर्ती ने इंडस्ट्री में शुरुआत (Mithun Chakraborty Hospitalised)
मिथुन चक्रवर्ती ने 1976 से इंडस्ट्री में अपनी शुरुआत की थी। अपने बेहतरीन करियर के चलते उन्हें नेशनल अवॉर्ड सहित कई सम्मान मिले हैं। हिंदी सिनेमा में मिथुन चक्रवर्ती डिस्को डांसर, जंग, प्रेम प्रतिज्ञा, प्यार झुकता नहीं और मर्द जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है।

मिथुन को मिला पद्म भूषण (Mithun Chakraborty Hospitalised)
73 साल के अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को बीते महीने भारत सरकार के खास सम्मान के लिए विजेता चुना गया है। पद्म अवॉर्ड्स की घोषणा के दौरान मिथुन को पद्म भूषण के लिए चुना गया है। इस बड़ी उपलब्धि को हासिल करने के बाद मिथुन दादा ने सोशल मीडिया पर भारत सरकार और फैंस का शुक्रिया अदा किया। साथ ही इस विशेष सम्मान को पाने पर खुशी को भी जाहिर किया।
- Also Read: Bajaj Pulsar NS200: बजाज ला रही धाकड़ लुक वाली न्यू पल्सर, पहली झलक आई सामने, जानें डिटेल्स…
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇