Mirzapur Season 3 OTT Release: भारत में OTT पर सबसे ज्यादा चर्चित वेब सीरीज में से एक मिर्जापुर के सीजन 3 का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में पापुलर सीरीज पंचायत 3 रिलीज हुई। इसके बाद से मिर्जापुर 3 की रिलीज को लेकर चर्चाएं तेज हो गई है। हालांकि जून 2024 में मिर्जापुर सीजन 3 रिलीज होने वाली थीं। लेकिन अब प्राइम वीडियो द्वारा जारी किए गए एक टीचर ने यूजर्स की कंफ्यूजन बढ़ा दी है। ऐसा माना जा रहा है कि मिर्जापुर का सीजन 3 इस महीने में नहीं बल्कि आगे कभी रिलीज होगी।
View this post on Instagram
मिर्ज़ापुर सीज़न 3 की रिलीज डेट टल गई? -Mirzapur Season 3 OTT Release
दरअसल रविवार को, अमेजॉन प्राइम वीडियो ने एक्टर प्रमोद पाठक का एक टीज़र वीडियो जारी किया है। प्रमोद ‘मिर्ज़ापुर 3’ में जेपी यादव की भूमिका निभा रहे हैं। नए प्रमोशनल वीडियो में यादव आम खाने में मश्गूल नजर आते हैं इसके बाद बैकग्राउंड से आवाज आती है यादव जी डेट बताइये ना, भैया जी…डेट, इसके बाद यादव जी सख्त रुख दिखाते हुए जवाब देते हैं 22 अगस्त, “लिख के ले लो।” इसके बाद फिर बैकग्राउंड से आवाज जाती है भैया जी ये कंफर्म है। ये सुनकर यादव जी घूरते हुए और फिर नाराज होकर कहते हैं, ” कंफर्म? अबे ये पॉलिटिशियन की जबान है। विश्वास करो भाई, जाओ..”
https://youtu.be/c0mODcP3f1g
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇